Bhartiya Valmiki Dharma Samaj ने घर वापसी पर अमन पाल परिवार का शुद्धीकरण, किया अभिनंदन

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। सोमवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने घर वापसी पर अमन पाल परिवार का हिंदू रीति-रिवाज व विधि- विधान से शुद्धीकरण किया। इसके बाद पूरे परिवार का अभिनंदन किया।
Please choose display type!- Eid Mubarak Shagun Envelope. Package Includes: Pack of 10 Eco Friendly Handmade Recycled Paper Envelopes + 10 Envelope S…
- Size of each Envelope: 19*9*2
- These premium shagun envelopes are manufactured in India with good quality paper and can be used to Gifting Cash/Money a…
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के सैफनीॅ थाना क्षेत्र के फजुल्लाबाद पट्टी के अमनपाल वाल्मीकी को पांच बीघा जमीन, घर और रुपए का लालच देकर पूरे परिवार समेत धर्म परिवर्तन करा दिया थी। इसके तहत अमनपाल वाल्मीकी के दो नाबालिग बेटों का खतना करा दिया था।
चूंकि, अमनपाल हिंदू धर्म के वाल्मीकी समाज से हैं। ऐसे में धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी मिलने पर भारतीय वाल्मीकी धर्म समाज सक्रिय (bvds) हुआ और भारतीय वाल्मीकी धर्म समाज के वरिष्ठ धर्म गुरु व निदेशक लल्ला बाबू वाल्मीकी ने संघर्ष किया और धर्म परिवर्तन कराने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद भारतीय वाल्मीकी धर्म समाज ने अमनपाल वाल्मीकी और उसके परिवारजनों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और समझाया कि हिंदू धर्म विश्व का सबसे बड़ा धर्म है और यह हमारा सौभाग्य है कि हम सनातनी है।

इसी के तहत भारतीय वाल्मीकी धर्म समाज ने सोमवार को छतरी वाले पार्क में शुद्धीकरण यज्ञ का आयोजन किया। इसमें विधि विधान के अनुसार अमन पाल वाल्मीकि और उसके परिवार का शुद्धिकरण किया गया और फिर हिंदू धर्म में घर वापसी कराई। हिंदू धर्म में घर वापसी कराने के बाद अमनपाल वाल्मीकी और उसके पूरे परिवार का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर मुरादाबाद अमरोहा रामपुर संभल आदि जिलों से भी तमाम लोग आए हुए थे।