अब जमीन को लेकर झगड़ें और विवादों की गुंजाइश भी खत्म: राज्यमंत्री कपिल देव

लव इंडिया, मुरादाबाद। पंचायत भवन सभागार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में घरौनियां वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत देश में तैयार किए प्रापर्टी कार्ड घरौनियों इलेक्ट्रानिक वितरण नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया गया। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ से चयनित अभ्यर्थियों को भौतिक रुप से भी घरौनियों का वितरण किया गया।

दोनों ही कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण पंचायत भवन सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण एवं आम जनमानस द्वारा देखा गया। उक्त के क्रम में जनपद में भी पंचायत भवन सभागार में राज्यमंत्री व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रापर्टी कार्ड घरौनियों का वितरण समारोह आयोजित हुआ। समारोह का शुभारम्भ मंत्री द्वारा दीप प्रज्ववलित कर किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन बहुत बड़ा है। अब पैतृक स्वामित्व दस्तावेज भी आपके पास मौजूद रहेगा। स्वामित्व योजना में घर बैठे आपके पैतृक सम्पत्ति, खेती आदि का डिजिटल रिकार्ड मौजूद रहेगा। इस अवसर पर मंत्री ने सभागार में उपस्थित लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों बनने का एक बड़ा कार्य किया है, इन घरौनियों से बैंक ऋण लेने में आसानी होगी, सम्पत्ति का वेल्युफिकेशन इत्यादि कार्य किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा भी युवाओं को लगातार प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की मंशा है कि युवाओं के हाथ हुनर हो और युवाओं के हाथ हुनर होगा तो वह कभी खाली नहीं बैठेंगे कुछ न कुछ अपना कार्य करेंगे तथा प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी किया है। इसके साथ ही मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा विकास योजना के बारे में भी उपस्थित लोगांे की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने गरीबों को आवास देने का कार्य किया है, बिजली देने का कार्य किया है, किसानों को निःशुल्क बिजली देने का कार्य किया है तथा किसानांे को किसान सम्मान निधि से लगातार लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की लगातार विभिन्न योजनाएं चल रही है, जिससे आमजन लगातार लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि गांवांे को आत्मनिर्भर बनाना, गांव में किसी प्रकार की झगडे़ व विवाद न हो तथा गांव को पोषित बनाना, गांव हमारे आदर्श ग्राम बने इसके लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वदेशी को अपनाना है, गांव हमें आत्मनिर्भर बनाना है, वोकल फाॅर लोकल को अपनाना है।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि स्वामित्व योजना में जहां आपका घर है, जहां आपका अधिकार, जहां आपकी दीवार है उन सबकी अच्छे से मैपिंग हुई है और उसी के हिसाब से कागजात तैयार हुए हैं जिसको घरौनी का नाम दिया गया है। इससे अब झगडे़ व विवाद की स्थिति में कमी आएगी और अब इसका प्रमाण रहेगा कि आप कहा रह रहे हैं या कहां नहीं रह रहे। अब गांवों में प्रत्येक व्यक्ति की सम्पत्ति का कागजात उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि यह घरौनियां पूर्णतया वैज्ञानिक तरीके को अपनाकर मैपिंग करके तैयार की गई है। घरौनियों योजना के तहत पैतृक सम्पत्तियों मालिकाना कागज उपलब्ध होगा। कार्यक्रम के उपरान्त पंचायत भवन सभागार में उपस्थित आमजन को घरौनियां वितरित की गयी। इसके साथ ही कार्यक्रम में मंत्री द्वारा उपस्थित लोगों को नशामुक्ति एवं स्वच्छता अभियान के तहत जागरुकता हेतु शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर विधायक नगर रितेश गुप्ता, विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान, मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, मेयर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ. शैफाली सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, जिला पंचायती राज अधिकारी वाचस्पति झा, एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण एवं आमजनमानस तथा लाभार्थी मौजूद रहे।