Honest Educational Society: नई- नई खोज से भारत को विश्व गुरु बनाकर जापान, अमेरिका जैसे देशों को पीछे छोड़ सकते हैं युवा

लव इंडिया, मुरादाबाद। ओनेस्ट एजुकेशनल सोसाइटी एंव मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधन में विज्ञान एंव प्रौधोगिकी पर स्थानीय पंचायत भवन में सेमीनार का आयोजन किया गया। इस विकासशील एंव महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहीना एवं मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार श्री डॉ विशाल चौधरी वैज्ञानिक एफ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। एडवोकेट ममता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। कार्यक्रम का संचालन आरती गुप्ता तथा शाहीना ने संयुक्त रूप सें किया।


इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष सुश्री शाहीना ने सोसायटी द्वारा शिक्षा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहें कार्योकी चर्चा की। बायोकेमिकल के मुख्य उददेश्य पर वार्ता की जिसमें वैज्ञानिक डॉ विशाल चौधरी ने बीएससी की छात्र छात्राओं की बायोकेमिकल जैसे विषय पर भरपूर जानकारी दी। आने वाले औद्योगिक विश्व में हमारे भारत में के लिए बायोकेमिकल कितना आवश्यक है। बायोकेमिकल एक ऐसा विषय एवं केमिकल है जो हम अपनी प्राकृतिक खेती द्वारा प्राप्त कर सकतें है जिसमें हमारें भारत के वैज्ञानिको ने एक भव्य उपलब्धता प्राप्त की। गन्नें की खोई द्वारा बायोकेमिकल प्राप्त किया। आज हमारी पैट्रोल की गाड़ी में डाला जा रहा है जिससे हमें दो लाभ प्राप्त हुए एक तो पैट्रोल की कीमतें स्थिर रही और दूसरा हमारी जीविका में बहुत फायदेंमंद रहा मोदी का सपना भारत को विश्वगुरू बनानें का है ओर यह उसकी पहली पहल है। टैकनोलॉजी के स्तर पर आज भारत विश्व में अपनी बहुत बेहतर जगह बना चुका है। आज भारत मे कम्यूटर के सॉफ्टवेयर, हार्डडिस्क एवं बगैरह बगैरह भी भारत में निर्मित हो रहें ओर छात्र छात्राओं को बताया कि हम इस विश्व से कदम से कदम मिलाकर चल रहें हैं जापान इंडोनेशिया अमेरिका जैसे नई टैक्नोलॉजी विकसित करने वाले देशो की कतार में आकर खड़े है। हम अपने आप को ओर बेहतर बनाने के लिए हमें आप को ओर बेहतर बनाने के लिए हमें आप जैसे छात्र चाहिए ओर जो अपनी मेहनत ईमानदारी ओर लगन से ओर नई नई खोज से भारत को विश्व गुरु बना सकते हैं।

मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता वैज्ञानिक डॉ विशाल चौधरी ने समाज के उत्थान एवं कलयाण हेतु साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने अपनें सम्बोधन में भारत सरकार द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहें विभिन्न प्रयासों एवं योजनाओं से अवगत कराया। उन्होनें कहा कि भारत को विशिष्ट अतिथि ममता नें उपस्थित विज्ञान छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाओं से नवाजा। अपने सम्बोधन में सोसायटी की अध्यक्ष शाहीना नें मुख्य अतिथि, मएडलायुक्त एवं विशेष सहयोग के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पांडे जी का आभार व्यक्त किया। अतिथिगण का सोसायटी के विशिष्ट सहायक मोहम्मद अजीम, कमर जहाँ, मोहम्मद मुशाइल मुर्सरत हफीज एडवोकेट तथा मजहर नूर ने भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!