Cricket से संन्यास लिया Piyush Chawla ने, England पहुंची Indian Team , शुरू करेगी WTC के नए चक्र की टेस्ट सीरीज


भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को इंग्लैंड पहुंच गई है। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा, जो नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) की शुरुआत भी होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। करुण नायर और शार्दुल ठाकुर टीम में वापसी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने टीम के एयरपोर्ट आगमन का वीडियो भी साझा किया है।

पीयूष चावला ने क्रिकेट से संन्यास लिया


भारत की दो विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा रहे अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने दो दशक से अधिक लंबे करियर के बाद शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। इस 36 साल के खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर संन्यास की घोषणा की। साथ ही बिना किसी विवरण के ‘नए सफर’ की शुरुआत का जिक्र किया। चावला ने कहा, भारत का प्रतिनिधित्व और 2007 टी-20 व 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक का सफर वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा, मैं यहा अपने दिवंगत पिता, का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा जिनके मुझ पर विश्वास ने मुझे वह रास्ता दिखाया जिस पर मैं चला। उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग मेरे करियर का एक खास अध्याय रहा है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!