Phillips Memorial Methodist Church में धूमधाम से मनाया गया Youth Sunday
मुरादाबाद। फिलिप्स मैमोरिअल मैथोडिस्ट चर्च पीलीकोठी में यूथ सन्डे धूम धाम से मनाया गया I आराधना का आरम्भ रेव्ह रोहित मैसी द्वारा प्रार्थना से किया गया I जवानों द्वारा दो खूबसूरत समूह गीतों शक्तिशाली एवं अलफ़ाज़ हैं कम को गाया गया।

बाइबिल पाठ कुमारी एस्तेर तथा प्रिंस द्वारा किया गया I यूथ रिपोर्ट कुमारी आँचल मैसी द्वारा पढ़ी गई I दो एकल गीत कुमारी अनुग्रह सिंह तथा निमित राजन द्वारा गाये गए I चर्च के जवानों द्वारा एक प्रेरणादायक लघु नाटिका खाली बैग को प्रस्तुत किया गया I वचन प्रचार देहरादून से आये अतिथि वक्ता रेव्ह आशीष खंडेलवाल द्वारा किया गया।
आराधना का संचालन तथा आभार कुमारी ईवा बैन्हर द्वारा किया गया I अंतिम प्रार्थना तथा आशीष वचन रेव्ह बृजेश मैन्सल द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर रेव्ह अनिल सी लाल, रेव्ह हेमंत प्रसाद, अभिषेक विल्सन , राजीव सिंह ,अंतिम सिंह ,नीरज एडवर्ड, सुरेन्द्र ऍम लाल ,रोबिन मसीह ,आदित्य सिंह, आकाश एडवर्ड , आकाश रोबर्ट, अर्श पीयर्सन, समीर सिंह , अक्षिता ,तान्या,भुवि , सैमवल, एंजेल एन सिंह ,सामर्थ , लक्ष्य कल्पना आदि का सहयोग रहा I
