SP MP Dimpal Yadae का अपमान नहीं सहेगा नारी समाज: शीरी गुल

लव इंडिया, मुरादाबाद। मंगलवार को समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शीरी गुल के नेतृत्व मे महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा वहाँ उन्होंने मैनपुरी सांसद श्रीमती डिम्पल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया।


इस अवसर जिला शीरी गुल ने कहा समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मैनपुरी की सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने सदैव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की आवाज बुलन्द की उनके विरुद्ध मौलाना साजिद रशीदी द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर एक अशोभनीय टिप्पणी की गई है।


यह टिप्पणी न केवल एक सम्मानित महिला सांसद का अपमान है बल्कि समस्त महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने बाली भी है यह टिप्पणी महिलाओं के प्रति दुर्भावना और असम्मान फैलाने की नीयत से की गई है जो की भारतीय संविधान, महिला सम्मान और विधि व्यवस्था का खुला उल्लंघन है।


अतः समाजवादी महिला सभा मौलाना साजिद रशीदी के विरुद्ध तत्काल प्रार्थमिकी F I R दर्ज करने की मांग करती है और उनकी कड़ी कार्यवाही कर जल्दी ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये ताकि समाज में यह सन्देश जाये की महिलाओं के सम्मान के साथ खिलावड़ करने बालों को बख्शा नहीं जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि सी. ओ. कटघर से आशा जताई की आप महिला सम्मान और लोकातांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए त्वरित कार्यवाही करेंगे।

इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शीरी गुल प्रदेश सचिव फाखरा लाइक, शशि गुप्ता, सायरा बानो, तलत, डॉ सलमा, शमशा, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र यादव मोनिका यादव रेशमा परवीन राजेश्वरी यादव आदि मौजूद थीं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!