दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए गजराज जैन
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में कुलाधिपति सुरेश जैन की देखरेख में हुए महासभा के चुनाव, सभी पदाधिकारी निर्विरोध
लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU), मुरादाबाद में श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न हुए। इस चुनाव में दिल्ली के श्री गजराज जैन एक बार फिर निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। चुनाव प्रक्रिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं मुख्य चुनाव अधिकारी श्री सुरेश जैन की देखरेख में संपन्न हुई।

● गजराज जैन बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
टीएमयू में आयोजित श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के चुनाव में दिल्ली के श्री गजराज जैन दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
संविधान के अनुसार महासभा अध्यक्ष धर्म संरक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी, और श्रुत संरक्षिणी महासभा की सर्वोच्च जिम्मेदारियाँ निभाते हैं।
● महिला महासभा की अध्यक्षा बनीं सरिता महेंद्र के. जैन
महिला महासभा में श्रीमती सरिता महेंद्र के. जैन अध्यक्षा चुनी गईं। सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने जाने से महासभा में उत्साह का माहौल रहा।
● सरस्वती वंदना और शंखनाद से हुआ शुभारंभ
प्रोग्राम की शुरुआत मां सरस्वती के आशीर्वाद के साथ दीप प्रज्ज्वलन और मंगलाचरण से हुई।
अतिथियों का स्वागत तिलक व शाल ओढ़ाकर किया गया।

● कार्यक्रम में अनेक गणमान्य शामिल
चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी कुलाधिपति श्री सुरेश जैन के अलावा,
- श्री गजराज जैन
- श्री अरविंद लोहाडिया
- श्री प्रकाश बड़जात्या
- श्री पवन गोधा
की गरिमामयी मौजूदगी रही।
टीएमयू की प्रथम महिला श्रीमती वीना जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, तथा श्रीमती ऋचा जैन भी उपस्थित रहीं।
टीएमयू के कुलपति प्रो. वी.के. जैन ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मल कुमार जैन ने किया।
✦ युवाओं की भागीदारी पर जोर
● “महासभा को और बड़ा बनाना होगा”— कुलाधिपति सुरेश जैन
कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने कहा कि महासभा सिर्फ 131 वर्ष पुरानी संस्था होने से बड़ी नहीं होती, बल्कि इसे और विशाल रूप देने की आवश्यकता है।
उन्होंने भविष्य निर्माण के लिए युवाओं को जोड़ने पर बल दिया।
● “सीनियर्स को कुर्सियों का मोह त्यागना होगा”— मनीष जैन
टीएमयू जीवीसी श्री मनीष जैन ने कहा कि महासभा का उज्जवल भविष्य तभी संभव है जब युवाओं को नेतृत्व में स्थान दिया जाए।
उन्होंने युवाओं को समय, विवेक और ऊर्जा देने की अपील की।
● देशभर के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
चुनाव प्रक्रिया में
- श्री गजेन्द्र बैज
- श्री अनुज ज Jain
- मुरादाबाद जैन समाज अध्यक्ष श्री अनिल जैन
- अमरोहा जैन समाज अध्यक्ष श्री योगेश जैन
- डॉ. कल्पना जैन
- अमरोहा नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती शशि जैन
सहित देशभर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

✦ महिला महासभा के नव-निर्वाचित पदाधिकारी
● प्रमुख नियुक्तियाँ:
- कार्याध्यक्षा: श्रीमती रजनी बाकलीवाल, श्रीमती संध्या सेठी
- उपाध्यक्षा: श्रीमती सुधा जैन, श्रीमती नीलम जैन
- महामंत्री: श्रीमती ज्योत्सना ज Jain
- संयुक्त महामंत्री: श्रीमती ऋचा जैन (TMU), श्रीमती अनु लोहाड़िया
- कोषाध्यक्ष: श्रीमती अनु लोहाड़िया
✦ धर्म, तीर्थ एवं श्रुत संरक्षिणी महासभा: नव दायित्व
● धर्म संरक्षिणी महासभा:
- कार्याध्यक्ष: श्री महिपाल पहाड़िया
- उपाध्यक्ष: श्री अजीत जैन, श्री अशोक जैन छाबड़ा, श्री मनोज काला, श्री अनिल जैन, श्री अरविंद जैन, श्री कमल बाबू जैन, श्री हेमचंद जैन, श्री सुंदर लाल जैन
- महामंत्री: श्री पवन जैन
- संयुक्त महामंत्री: श्री अशोक जेटावत, श्री संजय कुमार पाटनी, श्री प्रमोद जैन, श्री संदीप जैन
- कोषाध्यक्ष: श्री प्रकाश बोरा
- सह-कोषाध्यक्ष: श्री विनीत जैन
● तीर्थ संरक्षिणी महासभा:
- कार्याध्यक्ष: श्री महेंद्र कुमार जैन, श्री धर्म चंद पहाड़िया
- उपाध्यक्ष: श्री टीके वैद्य, श्री अभय कुमार साह, श्री संजीव जैन, श्री अशोक कुमार चूंड़ीवाल, श्री विकास जैन
- महामंत्री: श्री राज कुमार सेठी
- संयुक्त महामंत्री: श्री कमल कुमार जैन, श्री सुभाष चंद जैन
- कोषाध्यक्ष: श्री सुशील कुमार बाकलीवाल

● श्रुत संरक्षिणी महासभा:
- कार्याध्यक्ष: श्री प्रवीन कुमार जैन, श्री गजेन्द्र पाटनी
- उपाध्यक्ष: श्री इंद्रेश कुमार जैन, श्री सुबोध जैन, श्री श्याम लाल जैन
- महामंत्री: श्री शरद राज कासलीवाल
- संयुक्त महामंत्री: श्री राजेन्द्र प्रसाद कोठारी
- कोषाध्यक्ष: श्री प्रकाश चंद बोरा
