होली दहन, दलित व नदी की जमीन भू-माफियों से कब्जा मुक्त कराने को चुप नहीं बैठेंगे, दीपावली के बाद पहले से तीव्र आंदोलन
लव इंडिया, मुरादाबाद। अपना दल कमेरावादी ने अधिकारियों की अनदेखी पर हार न मानने का संकल्प लिया और आंदोलन की रणनीति बनाई। इस मौके पर डाॅ. रामेश्वर दयाल तुरैहा बोले- होली दहन, दलित व नदी की जमीन भू-माफियों से कब्जा मुक्त कराने को चुप नहीं बैठेंगे। दीपावली के बाद पहले से तीव्र आंदोलन किया जाएगा।

अपना दल कमेरावादी की मासिक बैठक होटल राजन, बुद्ध बाजार में सम्पन्न की गई। बैठक में होली दहन, दलित व नदी की जमीन भूमाफियों से कब्जा मुक्त कराने व गागन चौराहे पर लगने वाले अवैध साप्ताहिक बाजार को हटवाने की रणनीति बनाई गई।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि उपरोक्त बिंदुओं पर कार्यवाही हेतु विगत दो माह से पदाधिकारी/ कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

कहा कि साफ जाहिर होता है कि प्रशासन भ्रष्टाचारियों/ भूमाफियों से मिला हुआ है। अब दिवाली बाद पुनः तीसरी बार जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। मासिक बैठक में राकेश श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र कश्यप,छत्रपाल सागर,चमन सागर,प्रदीप सागर, रामोतार सागर,राहुल सागर, अजय सैनी,रोहिताश कश्यप आदि मौजूद रहे।
