SP ने akhilesh yadav के जन्मदिन पर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया

लव इंडिया, मुरादाबाद। महानगर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी के नेतृत्व में जन्नत शादी हॉल प्रिंस रोड मुरादाबाद में किसानो नौजवानों अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ो,अतिपिछड़ो की आवाज़, उत्तर प्रदेश को आगे की और अग्रसित करने वाले विकास पुरुष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव का 52 वां जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में केक काटकर मनाया गया। इस मौक़े पर समाजवादी पार्टी के सभी वक्ताओं ने अखिलेश यादव की लम्बी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की दुआ व प्रार्थना की गई इस अवसर पर फल एवं मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम भी किया गया।

इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा की आज हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मना रहे हैं प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार की नफरती राजनीति और उसकी कुनीतियो से जनता को मुक्ति दिलाने को प्रतिबद्ध है
पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा है महात्मा गांधी डॉ.राम मनोहर लोहिया और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए हम लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता सामाजिक न्याय और समाजवाद के प्रति अपने को संकल्पित करते हैं और अखिलेश यादव के जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए हम संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम के अंत में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर शुऐब हसन खान पाशा, सलीम वारसी,गजेंद्र यादव, लालू परवेज, हाजी केसर अली कुद्दूसी नगर विधानसभा अध्यक्ष कमरूज्जमा सैफी जीशान खान पूर्व राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा नसीम पाशा,साकिर हुसैन पूर्व पार्षद ,महानगर उपाध्यक्ष अरबाज खान,अमित शर्मा जिगरी मलिक जहूर मलिक दाऊद अंसारी साजिद नबी खान जहूर मलिक लइक अंसारी सरवर मिर्जा फहीम मंसूरी मुन्ना अजीज हाजी रशीद अंसारी नवाब अली प्रधान रानीनागल इस्लाम कुरैशी अहमद मुरादाबाद आसिम खान आसिफ अंसारी शहजाद सिद्दीकी जावेद साबरी इरशाद अंसारी जाहिद हिंदुस्तानी हाजी इश्तियाक सरताज सैफी उस्मान ठेकेदार, हाजी बोस, शाहिद हुसैन गामा, नासिर हुसैन सलीम अंसारी हाजी ठाकुर अतीक सलमानी मोहम्मद यासीन अंसारी जियाउल करीम सलमान नूर इलाही मौजजम अंसारी आसिफ मलिक सब्बू अंसारी रियाज तुर्की मोहम्मद सरफराज अहमद हाजी इलियास आसिफ हुसैन नदीम खुर्शीद अहमद नाजिम तुफैल तुला सरफराज मोहम्मद यूनुस आदि लोग मौजूद रहे।