Rampuri युवक कर रहा था Pakistan के लिए जासूसी, Moradabad से ATS ने किया arrested
लव इंडिया, मुरादाबाद। यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एजेंट शहजाद को गिरफ्तार किया है।

शहजाद पुत्र अब्दुल वहाब निवासी मकान नंबर 135, मोहल्ला आजाद नगर टांडा का निवासी है। यूपी एटीएस के मुताबिक यह कई बार पाकिस्तान जा चुका है वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है। शहजाद ने कई लोगों को आईएसआई के लिए जासूसी का काम करने पाकिस्तान भेजा। शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए आईएसआई के एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलब्ध कराए। यूपी एटीएस ने आज शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
