SHIVSENA के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी बोले- हर हिंदू मानस एवं हिंदू समाज के प्रेरणा स्रोत हैं शिवाजी महाराज


लव इंडिया, मुरादाबाद। प्रदेश प्रमुख माननीय ललित मोहन शर्मा जी के दिशा निर्देशानुसार शिवसेना कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर जिला प्रमुख गुड्डू सैनी एवं महानगर प्रमुख मनोज कुमार सहित जिला कार्यकारिणी एवं महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा माल्यार्पण पर किया एवं उनके आदर्श एवं चरित्र पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जनपद मुरादाबाद के शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि 15 साल की उम्र में मुगलों खिलाफ फतह करने वाले शिवाजी महाराज छत्रपति की उपाधि मिली थी जब शिवाजी महाराज सिर्फ 15 साल के थे तब वह पुणे में स्थित तोरणा किले की लड़ाई में अपने युद्ध कौशल के दम पर उन्होंने इसमें बाजी मारी थी इस युद्ध से इतिहास में उन्हें जाना जाता है इसके बाद तो हिंदू साम्राज्य की स्थापना के लिए उनका सारा जीवन मुगलों से युद्ध करने में ही बीतने लगा।

इस कार्यक्रम में प्रकाश डालते हुए महानगर प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि हिंदू साम्राज्य की नींव डालने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज को भला कौन नहीं जानता छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र के पूरे स्थित शिवनेरी दुर्ग में 19 फरवरी 1630 को हुआ था छोटी सी उम्र में ही चुनौतियों का सामना करना शुरू कर दिया था उन्होंने अपना पूरा जीवन ही धर्म की रक्षा में झोंक दिया।

भवानी सेना की जिलाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिरोही ने अपने विचार रखें वह कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए बताया कि शिवाजी महाराज का पूरा नाम छत्रपति राजे भोसले था उनके पिता शाह जी भोसले और माता जीजाबाई थी शिवाजी पर मां जीजाबाई के धार्मिक गुणों का गहरा प्रभाव था शिवाजी महाराज की शिक्षा शुरुआत में घर पर हुई थी उनको धार्मिक एवं राजनीतिक और युद्ध कौशल की शिक्षा दी गई साथ ही मां जीजाबाई और कोंडदेव ने शिवाजी को रामायण एवं महाभारत सहित दूसरे अन्य प्राचीन ग्रंथो का ज्ञान दिया था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद कुमार सिरोही जिला वरिष्ठ उप प्रमुख, राकेश कुमार प्रजापति महानगर प्रमुख युवा सेना, ठाकुरदास सैनी, तिलक सैनी, प्रमोद सागर, ओमप्रकाश सैनी, विमल कुमार, रामप्रसाद प्रजापति, मनीष अग्रवाल, एडवोकेट चंद्रमणि ठाकुर, जीत सहगल कपिल देव ठाकुरदास सैनी मनीष प्रजापति सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!