SHIVSENA: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आध्यात्मिकत्ता से जुड़ने का दिया संदेश
लव इंडिया, मुरादाबाद। आज शिवसेना द्वारा जगह-जगह स्वामी विवेकानंद जी की 161 जयंती मनाई गई शिवसेना ने युवाओं को राष्ट्र के प्रती समर्पित एवं आधुनिक युग में विज्ञान के साथ आध्यात्मिकता को भी महत्व देने का संदेश दिया। शिवसेना, मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने भी गांव बोहरनपुर कलां में ग्रामीण युवा भारतीयों को मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लेते हुए स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, मधुबाला कश्यप, नरेश कुमार, राजीव राठौर, विक्की कश्यप, प्रदीप ठाकुर, आकाश कुमार, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।
One thought on “SHIVSENA: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आध्यात्मिकत्ता से जुड़ने का दिया संदेश”