AIUTUC: मजदूरों को मिलने वाले न्यूनतम हित लाभ से भी वंचित कर रहे हैं मालिक

लव इंडिया, मुरादाबाद। पीतल मजदूर यूनियन मुरादाबाद संबद्ध एआईयूटीयूसी का वार्षिक सम्मेलन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष कामरेड विजयपाल सिंह ने एवं संचालन सचिव कामरेड संजीव शुक्ला ने किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए एआईयूटीयूसी के राष्ट्रीय सचिव मंडल सदस्य एवं मुख्य अतिथि कामरेड रमेश पाराशर ने कहा कि पीतल मजदूर यूनियन का यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब सरकारें मालिक वर्ग को अनेक किस्म की रियायतें दे रही हैं और मजदूरों को हासिल अधिकारों में निरंतर कटौती कर रही हैं। सरकार की मालिक परस्त एवं मजदूर विरोधी नीतियों का फायदा उठाकर मालिक लोग मजदूरों को मिलने वाले न्यूनतम हित लाभ से भी वंचित कर रहे हैं। मजदूरों को चाहे वह नियमित हो अथवा ठेका हर वर्ष बोनस मिलना चाहिए लेकिन देखने में आता है की बोनस ज्यादातर मजदूर को नहीं मिलता।

इसी प्रकार किसी भी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों का नाम फैक्ट्री रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए लेकिन नहीं होता, उन्हें इपीएफ एवं ईएसआईसी का सदस्य बनाना चाहिए लेकिन नहीं बनाया जाता। इस प्रकार मजदूरों को उनके अधिकारों से वंचित किया जाता है। ऐसी स्थिति में मजदूरों के सामने अपने अधिकारों को हासिल करने का सिर्फ एक ही रास्ता है, और वह है सचेत होकर, संगठित होकर अपने हकों की आवाज को बुलंद करना। आज का यह सम्मेलन मजदूरों को उनके हकों के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

सम्मेलन के अंत में आगामी सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। जिसमें कामरेड चन्द्र प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष ,कामरेड इस्लाम अली उपाध्यक्ष, कामरेड संजीव शुक्ला सचिव सहित 21 सदस्यीय कमेटी चुनी गई । अंत में सभा की अध्यक्षता कर रहे कामरेड विजयपाल सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की नवनिर्वाचित कमेटी यूनियन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सच्चाई, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेगी एवं मजदूरों को उनके हक दिलाएगी। सभी का धन्यवाद करते हुए सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की गई।

इसके साथ ही सरकारों द्वारा मालिकों के लिए किए जा रहे कानून में बदलाव के विरोध में राष्ट्रव्यापी स्तर पर चलाए जा रहे मजदूर वर्ग के आंदोलन के साथ एकजुटता रखते हुए संघर्ष को आगे बढ़ाएगा। सम्मेलन में पिछले 1 वर्ष की गतिविधियों का लेखा-जोखा एवं आय व्यय यूनियन सचिव कामरेड संजीव शुक्ला ने साथियों के समक्ष विचार विमर्श हेतु प्रस्तुत किया और उसपर अपने विचार व्यक्त करने को कहा। इस पर उपस्थित विभिन्न साथियों ने अपने विचार रखे। विचार विमर्श के पश्चात कार्रवाई एवं आय व्यय का लेखा सर्वसम्मति से पारित किया गया।