श्रीरामनवमी शोभायात्रा एवं होली रंग एकादशी जुलूस की तैयारियों को जिम्मेदारी सौंपी

लव इंडिया, मुरादाबाद। 2 फरवरी 2025 को सायं 4 बजे श्रीरामनवमी कमेटी एवं श्री रामलीला समिति की बैठक मानसरोवर कन्या इंटर कॉलेज नवीन नगर में आहुत की गई जिसमें श्री रामनवमी शोभायात्रा एवं होली के अवसर पर रंग एकादशी के जुलूस की तैयारी को लेकर चर्चा की गई ।

सर्वप्रथम श्री रामनवमी शोभायात्रा कमेटी के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि 6 अप्रैल को प्रभु श्रीराम जी का जन्मदिवस है प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाना है प्रभु श्री रामजी के जन्मोत्सव के अवसर पर विगत 76 वर्षों से महानगर में प्रभु श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है शोभायात्रा को भव्य रूप से मनाने के लिए आज हम चर्चा कर रहे हैं रामनवमी शोभायात्रा बहुत प्राचीन शोभायात्रा है शोभा यात्रा में मुख्य रूप से श्रीबांके बिहारी मंदिर की झांकी के रूप में प्रभु श्री बांके बिहारी जी की झांकी, प्रभु श्रीरामलला जी की झांकी, एवं देश के वीर पुरुषों की भव्य झांकी,पूर्व से चली आ रही झांकियां को दर्शाया जाएगा तरह-तरह के प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी भव्य शोभा यात्रा पर गुलाब के फूलों से वर्षा की जाएगी । शोभा यात्रा का शुभारंभ हाथी वाले मंदिर से गवर्नमेंट कॉलेज,पान का दरीबा, मंडी चौक,अमरोहा गेट,चौमुखा का पुल,टाउन हॉल,कोतवाली, गंज,गुरहट्टी चौराहा,दुर्गा मंदिर, ताड़ीखाना,गुलजारीमल धर्मशाला,बुध बाजार होते हुए श्यामल दास की धर्मशाला पर समापन किया जाएगा ।
पूर्व बाल संरक्षक आयोग अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा कि श्री रामनवमी कमेटी की ओर से प्रभु श्रीरामजी के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है यह शोभायात्रा प्रभु श्रीराम जी जन्मोत्सव एवं सनातन संस्कृति को जीवंत रखने का उदाहरण है माध्यम है प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा प्रदेश की सबसे उत्तम शोभायात्रा है ।

श्री रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि होली के शुभ अवसर से पूर्व रंग एकादशी की तैयारियों को लेकर तैयारी चल रही है रंग एकादशी पर जुलूस निकाला जाता है जिसमें भव्य झांकियां निकाली जाती है रंग एकादशी जुलूस कार्यक्रम युवा केंद्र दीनदयाल नगर से प्रारंभ होकर मधुबनी, किला रोड,रामगंगा विहार मेन रोड होते हुए सेल टैक्स चौराहा, से दीनदयाल नगर होते हुए युवा केंद्र पर समापन किया जाता है जुलूस को भव्य बनाने के लिए
सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई प्रत्येक वर्ष रंग एकादशी पर यह जुलूस भव्य रूप से निकाला जाता है इस बार भी जुलूस को और भव्य रूप दिया जाएगा ।

बैठक में श्री रामनवमी कमेटी अध्यक्ष राजेश रस्तोगी,श्री रामलीला समिति संरक्षक शिशिर गुप्ता,श्री रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, रामलीला समिति महामंत्री पीयूष कुमार गुप्ता,राजीव गुप्ता,श्याम कृष्ण रस्तोगी,निवेश भटनागर, सुधांशु कौशिक,आर के दत्ता, संजीव गुप्ता,संजीव यादव, राजेश भारती,विनीत गुप्ता, अजय कट्टा,अरविंद गुप्ता, आशुतोष गुप्ता,सुधीर पाराशरी, अजय गुप्ता, प्रदीप सक्सेना अतुल मालीवाल, सौरव अग्रवाल जगदीश कश्यप दिलीप भटनागर सुशील कुमार गुप्ता आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!