मुरादाबाद में शिवसेना का चिंतन शिविर: हिंदुत्व की रक्षा का संकल्प

लव इंडिया, मुरादाबाद। महानगर के पीतल नगरी‑गुलाब बाड़ी‑सूर्य नगर क्षेत्र में आज (18 नवंबर 2025) शिवसेना ने एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने किया। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के चित्रों पर माल्यार्पण किया तथा “जय जय भवानी, जय शिवाजी, भारत माता की जय, वंदे मातरम्” के उद्घोष के साथ शिवसैनिकों को कलवा बंधवाकर तिलक लगाया।

प्रमुख बिंदु

  • संकल्प: जिला प्रमुख ने कहा कि हिंदुत्व की सेवा के लिए मातृशक्ति को आगे आना चाहिए और हर हिन्दू परिवार से एक पुत्र को राष्ट्र‑धर्म में समर्पित करने का आह्वान किया।
  • नशा‑बंदी: नशाखोरी और नवयुग के नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
  • सुरक्षा पर चिंतन: “कट्टरवादी बैंड” द्वारा सनातन पर किए जा रहे हमलों के विरोध में नवयुवकों को जागरूक करने के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया।
  • नया सदस्यता: महानगर अध्यक्ष जीतू और महासचिव कपिल ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की।

उपस्थित पदाधिकारी
वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, राजीव राठौर, शिबू पांडे, जितेंद्र पासी, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, जितेंद्र, धर्मेंद्र, प्रमोद, राजपाल सैनी, विनोद सैनी, धर्मपाल सिंह, तिलक राज शर्मा, भारत अरोरा, हरि सिंह, नितेश राजपूत, आकाश सिंह, मयंक सैनी, सुरेश सैनी, विशाल आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

भविष्य की योजना
शिवसेना ने घोषणा की कि इस प्रकार के चिंतन शिविर पूरे मुरादाबाद में नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि हिंदुत्व की रक्षा और सामाजिक जागरूकता को मजबूत किया जा सके।


Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!