IPL की तर्ज पर MCX सट्टा की आड़ में एक किलो 239 ग्राम सोना और 562 चांदी के सिक्के हड़पने में भाजपा नेता समेत तीन पर रिपोर्ट

लव इंडिया, मुरादाबाद। आईपीएल की तर्ज पर एमसीएक्स में सट्टा लगवाने वाले गिरोह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों ने सराफ से पहले एमसीएक्स में सट्टा लगाया और फिर उससे और परिवार से एक किलो 239 ग्राम सोना और 562 चांदी के सिक्के हड़प लिए। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने सराफ के भाई की तहरीर पर भाजपा युवा मोर्चा में पदाधिकारी अर्पित भटनागर उर्फ विभोर भटनागर समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह रिपोर्ट कोतवाली के चौराहा गली निवासी निवासी सराफ नीरज रस्तोगी ने दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में मुगलपुरा थानाक्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी दीपक रस्तोगी, नागफनी थानाक्षेत्र के दीवान का बाजार निवासी विभोर भटनागर और कोतवाली के मंडी बांस मोहल्ला जिलाल स्ट्रीट निवासी रूपेश बंसल को नामजद किया गया है।
दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह दीन दयाल नगर निवासी अपने भाई कपिल रस्तोगी के साथ एनकेएस ज्वैलर्स प्रा. लि. ( NKS Jewellers Pvt. Ltd ) नाम से सोने चांदी जेवर की दुकान चलाते हैं। नीरज ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपी एमसीएक्स डिब्बा ट्रेडिंग (MCX Dabba Trading )का गिरोह चलाते हैं।

नीरज का कहना है कि तीनों ने उनके भाई कपिल रस्तोगी से एमसीएक्स में सट्टा लगवाकर फंसा लिया। इन्होंने कपिल को बहुत आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। आये दिन आरोपी उसके भाई को रास्ते में घेरकर धमकाते हुए और उसे रकम की मांग करते थे।
आरोप है कि उसे सोने चांदी के जेवर लेते। पीड़ित इनकी बात नहीं मानता तो हत्या करने की धमकी देते थे। कपिल ने परिवार की बिना जानकारी के दुकान के गहनें दे दिए। विभोर ने धोखे से हमारे परिवार के 627 ग्राम सोने के जेवर और 562 चांदी के सिक्के ले लिए।

नीरज का कहना है कि उन्होंने 12 फरवरी 2025 को विभोर और उसके गिरोह के सदस्यों ने 412 ग्राम सोने के जेवर बेचे थे। जिसका करीब 35 लाख रुपये का भुगतान विभोर नहीं किया। इस दिन तक कपिल ने ब्लैकमेलिंग की जानकारी अपने भाई नीरज को नहीं दी थी।
इसके अलावा आरोपी विभोर ने नीरज की पत्नी से भी 200 ग्राम सोने के जेवर हड़प लिए हैं। नीरज का कहना है कि तीनों अब तक उनके परिवार से एक किलो 239 सोने के जेवर और 562 चांदी के सिक्के हड़प चुके है। वापस मांगने पर आरोपी धमकी दे रहे हैं।

इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।