Delhi to Maha Kumbh का सफर London से भी महंगा, 78 हजार तक पहुंची फ्लाइट टिकट

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ : व्यवस्था संभालने पहुंचे 51 अधिकारी, 70 स्थानों पर सहायता कैंप स्थापित


प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे कई मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी सेवा में जुट गए हैं। आसपास के जिलों में 70 से अधिक सहायता शिविर लगाए गए हैं, जहां भोजन, पानी और दवा की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए 28 प्रशासनिक अधिकारी और 23 पुलिस अधिकारी प्रयागराज भेजे गए हैं। इनकी तैनाती भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए की गई है।

महाकुंभ : मेले में वाहनों की नो एंट्री, निर्धारित पार्किंग में ही मिलेगी सुविधा


माघी पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में उमड़ रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने 13 फरवरी सुबह 8 बजे तक लागू रहने वाली एडवाइजरी जारी की है। सोमवार रात 8 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे तक प्रशासनिक और चिकित्सीय सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालु अपने वाहनों को 36 निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, जिससे यातायात सुगम बना रहे।

महाकुंभ में आस्था का सैलाब, 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंच गई है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्वानुमान के अनुरूप है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। अब तक के सबसे बड़े स्नान दिवस मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य अर्जित किया था। अभी दो बड़े स्नान पर्व शेष हैं, जिससे कुल संख्या 50-55 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नेता, अभिनेता, खिलाड़ी और साधु-संत भी पवित्र स्नान कर चुके हैं।

महाकुंभ यात्रा: ट्रेनों में अफरातफरी, सीट के लिए धक्कामुक्की


महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। ट्रेन के आते ही यात्री बोगियों में घुसने की होड़ मचाते दिखे। जीआरपी और आरपीएफ यातायात व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हुए। रेगुलर ट्रेनों में सीटें फुल होने और स्पेशल ट्रेनों में भी जगह न मिलने के कारण यात्रियों को किसी भी तरह यात्रा करनी पड़ी। त्रिवेणी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची, जिससे यात्री और अधिक परेशान हो गए। महिला बोगियों में पुरुषों के कब्जे और एसी बोगियों में जनरल यात्रियों की भीड़ ने अव्यवस्थाओं को और बढ़ा दिया।

जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : महाकुंभ से लौट रही ट्रेवलर को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत


मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेशनल हाईवे-30 पर एक ट्रेवलर को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया। ट्रेवलर में सवार यात्री आंध्र प्रदेश के थे, जो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहे थे।

महाकुंभ से पहले गंगा-यमुना की सफाई तेज, ट्रैश स्कीमर से हर दिन 15 टन कचरा बाहर


महाकुंभ 2025 से पहले गंगा-यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए योगी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रयागराज नगर निगम आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर संगम को साफ-सुथरा रखने में जुटा है। नदी की सफाई के लिए ट्रैश स्कीमर मशीनें लगाई गई हैं, जो रोजाना 10 से 15 टन कचरा निकाल रही हैं। इन मशीनों की मदद से प्लास्टिक, फूल-माला, कपड़े, और अन्य कचरे को हटाया जा रहा है। सफाई अभियान के तहत एकत्रित कचरे को बसवार स्थित प्लांट में रिसाइकिल किया जाता है।

आस्था और भावना काफी नहीं: लंदन से भी महंगा हुआ दिल्ली टू महाकुंभ का सफर, 78 हजार तक पहुंची फ्लाइट टिकट


प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का सफर अब दिल्ली से लंदन जाने से भी ज्यादा महंगा हो गया है। जहां दिल्ली से लंदन की उड़ानें प्रयागराज से 30 फीसदी तक सस्ती हैं। वहीं, प्रयागराज तक जाने के लोगों को काफी महंगे टिकट खरीदने पड़ रहे हैं। पहले एयरलाइंस, घरेलू मार्गों पर यात्रियों को किफायती दरों में फ्लाइट टिकट उपलब्ध कराती थीं। लेकिन अब महाकुंभ के चलते टिकट की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला है। इससे कम बजट वाले व मध्यम वर्ग के श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली से प्रयागराज मार्ग पर सामान्य दिनों में फ्लाइट की कीमत चार से पांच हजार रुपये हुआ करती थी। वहीं, मौजूदा समय में यह बढ़कर 13 से 80 हजार तक पहुंच गई है। सामान्य दिनों की तुलना से टिकट की कीमतों में तीन गुना वृद्धि देखने को मिली है।

2 thoughts on “Delhi to Maha Kumbh का सफर London से भी महंगा, 78 हजार तक पहुंची फ्लाइट टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!