hindu new year विक्रम संवत 2082 के स्वागत के लिए लगाए ॐ भगवा ध्वज

लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के आगमन से पूर्व बाजारो में ॐ अंकित भगवा ध्वज दुकान दुकान लगाएं और हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो.. कि शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।


राष्ट्रीय पुजारी परिषद की टोली ने पान दरीबा, गुड़िया मौहल्ला, पुजारी गली, सर्राफा बाजार, मन्डी चौक, मन्डी बांस, मौहल्ला साहू, सम्भली गेट, बर्तन बाजार, चौराहा गली, अमरोहा गेट, कटरा नाज, टाउन हॉल सहित बाजार में ध्वज लगाएं गये।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी, पुजारी महेंद्र, राकेश अत्रि, अनिल रस्तोगी,यश रस्तौगी,अचल जैन पंडित कार्तिक शर्मा, पंडित विनोद शर्मा आदि शामिल रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!