राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ ने एसपी रामपुर कार्यालय पर किया प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामपुर पर प्रदर्शन कर थाना मिलक में दर्ज फर्जी मु.अ.स.0007/ 2025, धारा 281,125(b),106(1) बीएनएस को निरस्त करने और धर्मपाल मौर्य के प्रार्थना पत्र पर मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि धर्मपाल मौर्य बाइक खराब होने पर बाइक सही कराने हेतु पैदल-पैदल कच्ची सड़क पर अपनी साइड से जा रहा था तभी पीछे से बिना लाइसेंस/ हेलमेट बाइक चालक कासिम ने जोरदार टक्कर मार दी और उसने ही उपरोक्त मुकद्दमा दर्ज करा दिया। विवेचक हल्का एसआई रामाशीष ने बिना जॉच पड़ताल/ साक्ष्य संकलन किए बगैर चार्जशीट तैयार कर ली।

राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कई बार पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद जॉच रामपुर क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। रामपुर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अमृत लाल द्वारा अपने हिसाब से बयान लिख कर डरा धमका कर जबरन धर्मपाल मौर्य के साइन करा लिये तथा गवाहों को भी धमकाया जा रहा है।

अंत राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ के पदाधिकारी/कार्यकर्ता उपरोक्त मुकद्दमा तत्काल निरस्त करने की माँग करते हैं अन्यथा डीआईजी कार्यालय मुरादाबाद व एडीजी कार्यालय बरेली जोन बरेली पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन में डॉ राजकुमार कश्यप, मुकेश कश्यप, ठाकुर मंजू राठौर, शशिकांत राही, शमशाद हुसैन, धर्मपाल मौर्य, सरोज देवी आदि मौजूद रहे।