Tmu के फिजिकल और CCSIT कॉलेजों में होगी क्रिकेट की खिताबी जंग

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025

लव इंडिया, मुरादाबाद । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप- 2025 में क्रिकेट का खिताबी मुकाबला सीसीएसआईटी और फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के बीच होगा। सीसीएसआईटी-मैनेजमेंट कॉलेज और फिजिकल एजुकेशन-लॉ कॉलेज की टीमों के बीच सेमीफाइनल्स में कांटे की टक्कर रही। सीसीएसआईटी कॉलेज ने मैनेजमेंट कॉलेज को 36 रनों, जबकि फिजिकल एजुकेशन ने लॉ कॉलेज को 38 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

सीसीएसआईटी के कप्तान प्रियांशु ने 29 गेंदों में 31 रनों की कप्तानी पारी खेली

पहले सेमीफाइनल में मैनेजमेंट की टीम ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी। सीसीएसआईटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 157 रन बनाए।सीसीएसआईटी के कप्तान प्रियांशु चौहान ने 29 गेंदों में 31 रनों की कप्तानी पारी खेली।

बल्लेबाज सुशांत ने 20 गेंदों में 29, जबकि रॉकी ने 15 गेंदों में बनाए 27 रन

सीसीएसआईटी के बल्लेबाजों- सुशांत सिंह ने 20 गेंद में 29 रन और रॉकी राजपूत ने 15 गेंद में 27 रनों बनाकर टीम के स्कोर को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। सीसीएसआईटी के गेंदबाज आदर्श चौबे ने 2.3 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 03 विकेट चटकाए तो निखिल सक्सेना ने 04 ओवर में 20 रन देकर 02 विकेट लिए।

मैनेजमेंट के बल्लेबाज वंश ने 46 गेंदों में खेली 55 रनों की अर्द्धशतकीय पारी

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनेजमेंट की टीम 19.3 ओवर में 121 रनों पर ही ढेर हो गई। मैनेजमेंट की ओर से बल्लेबाज वंश भाटिया ने 46 गेंदों में 55 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। कप्तान खेर शर्मा ने भी 20 गेंद में 16 रनों का योगदान दिया। मैनेजमेंट की ओर से विपुल कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। विपुल ने 04 ओवर में मात्र 15 रन देकर 02 विकेट चटकाए।

फिजिकल के गेंदबाज प्रत्युष ने 04 ओवर में 22 रन देकर चटकाए 03 विकेट

फिजिकल एजुकेशन-लॉ कॉलेज के सेमीफाइनल में फिजिकल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। पहले बल्लेबाजी करते हुए फिजिकल कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 179 रन बनाए। फिजिकल एजुकेशन की ओर से बल्लेबाज ईशान जैन ने 46 गेंदों में सर्वाधिक 55 रन बनाए, जबकि कप्तान अंकित कुमार ने 21 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया। फिजिकल एजुकेशन के गेंदबाज प्रत्युष वर्मा ने 04 ओवर में 22 रन देकर 03 विकेट चटकाए।

लॉ कॉलेज की टीम 20 ओवर में 07 विकेट खोकर मात्र 142 रनों पर हुई ढेर

लॉ कॉलेज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। लॉ कॉलेज के बल्लेबाज नमन ने 19 गेंद में सर्वाधिक 22 रन बनाए। गेंदबाज मो. शुऐब ने 04 ओवर में 31 रन लुटाकर 05 विकेट भी झटके। प्रतियोगिता के दौरान फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा, तौहीद अख्तर, शैलेन्द्र सिंह, योगेश गुप्ता, अनुज राघव आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। मैच में शिवम कुमार, विवेक शर्मा, शेखर राघव, जय राजपूत आदि ने अम्पायर की भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!