Navratri आज से: कलश स्थापना का मुहूर्त प्रातः 6.13 से 10.22 तक

लव इंडिया, मुरादाबाद। पवित्र नवरात्रि आज यानि रविवार से शुरू हो गए। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आईं हैं तो तैयार हो जाएं। क्योंकि पहले व्रत के साथ ही पूजा के लिए कलश स्थापना का शुभ व श्रेष्ठ मुहूर्त प्रातः 6.13 से 10.22 तक है।

29 मार्च चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि पर पं. रवि शंकर चतुर्वदी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष नवरात्रि 8 दिन की होगी अपने भक्तों के कष्ट को हरने वाली मां दुर्गा की आराधना का महापर्व नवरात्र चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल को संपन्न होंगे दुर्गा अष्टमी का व्रत पूजन 5 अप्रैल को रहेगा।

नवरात्रि में इस वर्ष हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

इस वर्ष मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा जो जनकल्याण के लिए परम हितकारी रहेगा नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा की पूजा करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। आचार्य ओम शास्त्री ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन स्नान आदि के उपरांत शुद्ध होकर कलश का स्थापना करें कलश में नारियल चुन्नी श्रृंगार का सामान अक्षत हल्दी फूल मिष्ठान दक्षिणा एवं कलश के ऊपर स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाएं कलश में पंच पल्लव या आम के पत्ते डालें एवं नारियल का मुख अपने सामने रखें नारियल को खड़ा करके कलश पर स्थापित न करें। अखंड ज्योति जलाएं एवं मां भगवती को फल एवं मिष्ठान अर्पित करें।

कलश स्थापना का मुहूर्त प्रातः काल 6.13 बजे से 10.22 तक रहेगा

इस वर्ष कलश स्थापना का मुहूर्त प्रातः काल 6.13 बजे से 10.22 तक रहेगा यह अत्यंत शुभ समय है इसी में स्थापना करने का विशेष विधान है अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.01 से 12.50 बजे तक रहेगा नवरात्रि में मां भगवती के स बीज मंत्र का जाप करें मां भगवती को चुनरी अवश्य अर्पित करें नवरात्रि में मां भगवती के निमित्त नवचंडी का पाठ करने से एवं हवन करने से हैं मनोवांछित कार्य की पूर्ति होती है।

error: Content is protected !!