Flood Affected क्षेत्रों में Tractor से पहुंची SP MP Ruchi Veera, बोलीं- हम आपके साथ हैं…

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद लोकसभा की समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा रक्षाबंधन के अगले दिन यानी 10 अगस्त को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंची और उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की दुश्वारियां को नजदीक से देखा और समस्याओं को सुना।

SP MP Ruchi Veera reached the flood affected areas by tractor

सांसद रुचि वीरा ने अपने लोकसभा क्षेत्र के मुरादाबाद देहात, कांठ और ठाकुरद्वारा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का ट्रैक्टर से दौरा किया।

इस दौरान सांसद रुचि वीरा ने लोगों से कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है इसमें अपने को सुरक्षित और स्वस्थ रखें और ऐसा कोई काम ना करें जिससे जीवन असुरक्षित हो।

सांसद रुचि वीरा ने बाढ़ से प्रभावित गरीब व कमजौर वर्ग के लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचने का आश्वासन दिया और कहा कि वह दिन रात उनके लिए खड़ी है और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने देंगी।

सभा सांसद रुचि वीरा को बाढ़ प्रभावित इलाकों का ट्रैक्टर से भ्रमण करते वक्त कई बार दिक्कतों का सामना भी आया लेकिन उन्होंने हर नहीं मानी और कहा यह वक्त ठहरने का नहीं है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान सांसद को कई स्थानों पर टूटी सड़कें और क्षतिग्रस्त हुई पुलियां मिलीं। इतना ही नहीं, कई गरीब लोगों के मकान भी बाढ़ से प्रभावित दिखाई दिए।

सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब एक साथ हैं, और जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

सपा सांसद रुचि वीरा ने बाढ़ प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि पूरी रिपोर्ट तैयार कराके जल्द शासन को भेजी जाएगी और मदद दिलाई जाएगी।

error: Content is protected !!