mock drill का लक्ष्य नागरिकों को आपात स्थिति में व्यवस्थित और त्वरित प्रतिक्रिया देना

लव इंडिया, मुरादाबाद। भारत पर संभावित हमले को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में मॉकड्रिल का पूर्व अभ्यास किया गया।

कराते जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी ट्रैफिक सुभाष गंगवार। रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में मॉकड्रिल अभ्यास करते नागरिक सुरक्षा मुरादाबाद से जुड़े वॉलिंटियर व दमकल कर्मी।

उप निरंतक नीरज चक,डिप्टी चीफ पंकज सक्सेना,चीफ वार्डन नजमुल इस्लाम,डिवीजन वार्डन खालिद,कोतवाली डिवीजनअशोक कुमार गुप्ता, डिप्टी डिवीजन वार्डन चक्रेश लोहिया,आइसीओ अनुज गुप्ता, शकील, पूर्व पार्षद मोहम्मद अहमद,बंटी खन्ना,स्टाफ अधिकारी राजेश गुप्ता,सुभाष जैन,शफीक अहमद,तुषार,सुरेंद्र गुप्ता,डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतू सक्सेना व दमकल कर्मी।

जनपद मुरादाबाद में 07 मई,2025 को सुबह 9:30 बजे पुलिस लाइन में होगा मॉक ड्रिल

गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसार नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के अंतर्गत मुरादाबाद क्षेत्र में दिनांक 07.05.2025 को पूर्वाहन 09:30 बजे पुलिस लाइन में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना है। नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का लक्ष्य नागरिकों को आपात स्थिति में व्यवस्थित और त्वरित प्रतिक्रिया देना है। इसमें हवाई हमले की चेतावनी (सायरन), ब्लैक आउट, निकासी (Evacuation), प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराया जाना जैसे अभ्यास शामिल हैं।

  1. नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के अंतर्गत दिनांक 07.05.2025 को पूर्वाहन 09:30 बजे से जनपद में पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
  2. इसके साथ ही दिनांक 07.05.2025 को दोपहर 12 बजे से महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में रेस्क्यू संबंधी ड्रिल का आयोजन किया जायेगा।
  3. नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के अंतर्गत दिनांक 07.05.2025 को सायंकाल 8 बजे 5 मिनट का हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली के आकलन के लिए ब्लैक आउट किया जाएगा अर्थात प्रकाश के ऐसे समस्त बिंदुओं को नियत अवधि के लिए प्रयोगात्मक रूप से बंद रखा जाएगा, जिससे ऊंचाई से अथवा आसमान से हवाई हमलों के दौरान आबादी क्षेत्रों व संवेदनशील स्थानों को पहचाना न जा सके।

4.उपरोक्त अवधि में समस्त नागरिकों से यह अपेक्षा है कि वे अपने घर के अंदर के विद्युत से संबंधित प्रकाशित हिस्सों के सापेक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि घर के अंदर की लाइट किसी भी दशा में घर के बाहर से न दिखे और इस हेतु वे शीशे आदि के दरवाजों पर पर्दा अथवा काले कागज इत्यादि का प्रयोग कर यह सुनिश्चित करेंगे कि घर का कोई भी प्रकाश दूर से अथवा ऊंचाई से प्रकाश के कारण पहचाना न जा सके। उपरोक्त अवधि में नगर निगम द्वारा अथवा अन्यथा संचालित समस्त सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्थाओं को बंद रखा जाएगा, जिससे आबादी क्षेत्रों का चिन्हांकन हवाई साधनों से न किया जा सके।

  1. ब्लैक आउट अवधि में विभिन्न शासकीय भवनों, निजी प्रतिष्ठानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगी बिल बोर्ड, स्कीन, होर्डिंग, साइन बोर्ड, फसाड लाइटिंग इत्यादि को बंद रखेंगे, ताकि आबादी क्षेत्र की कोई पहचान हवाई साधन से न की जा सके। ऐसे प्रतिष्ठानों के स्वामियों, एडवर्टाइजिंग ऐजेसियों के संचालकों तथा नगर निगम का दायित्व होगा कि ऐसे साइन बोर्ड इत्यादि को सायंकाल 8 बजे मध्य विद्युत आपूर्ति न की जाए।
  2. दिनांक 07.05.2025 को आयोजित किया जाने वाला अभ्यास एक मॉक ड्रिल है एवं इसका उद्देश्य आबादी क्षेत्रों में इस बात की सजगता फैलाना है कि भविष्य में किसी हवाई हमले के युद्ध अथवा अन्य संभावनाओं की दशा में उन्हें किस प्रकार से कार्य व्यवहार करना होगा। इस ड्रिल के आकलन के लिए इस अवधि में नागरिकों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले व्यवहार के विषय में नागरिक सुरक्षा के वालेन्टियर्स द्वारा सूचनाएं एकत्रित की जाएंगी और जिसके आधार पर अग्रेतर सुरक्षा व्यवस्थाओं व नीतियों को तैयार किया जाएगा।
  3. ब्लैक आउट अवधि में समस्त नागरिकों से यह अपेक्षा है कि यदि किसी निजी वाहन से नगरीय क्षेत्र यात्रा कर रहे हैं तो वे उस अवधि में अपने वाहनों की हेड लाइट बंद कर सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान में गाड़ी के अंदर की लाइट बंद करके दोबारा ब्लैक आउट की अवधि समाप्त होने के बाद सायरन बजने की प्रतीक्षा करेंगे। उपरोक्त अवधि में रेल संचालन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग आदि पर चलने वाले यातायात को नहीं रोका जाएगा और इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य बसावट के आबादी क्षेत्र में ब्लैक आउट का अभ्यास करना है, जिससे प्रतिकूल परिस्थितियों में नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!