- Arts and Culture
- Fashion
- Indian Youth
- State News
- अंतर्राष्ट्रीय समाचार
- धर्म
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
- लाइफ स्टाइल
Maha Kumbh के साथ-साथ काशी, मथुरा और अयोध्या में सनातनियों का उमड़ रहा जनसैलाब

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या का स्नान है ऐसे में हर ट्रेन बस वह अन्य वाहन महाकुंभ की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है मंगलवार की दोपहर तक एक करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके थे और खास बात यह है कि कल मौनी अमावस्या का स्नान है और उम्मीद है कि 3 करोड़ से अधिक लोग पवित्र स्थान करेंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की व्यापक उमड़ रही है। खबर है कि भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या के अलावा काशी मथुरा मैं भी बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
राम मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़, मार्ग पर जाम
राम मंदिर में 30 घंटे में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन के कारण न केवल नया कीर्तिमान बना, बल्कि रामनगरी के प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम लग गया। श्रद्धालुओं के भारी दबाव को देखते हुए निकासी मार्ग बदल दिए गए और सभी प्रवेश द्वारों से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को समय से पहले निकलना पड़ा।
महाकुंभ यात्रा के लिए आज से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन सेवा
प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मंगलवार से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दादरी से अलीगढ़, हाथरस होते हुए प्रयागराज जंक्शन तक जाएगी। महाकुंभ के कारण प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी हो गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। स्पेशल ट्रेन संख्या 00996 दादरी से दोपहर एक बजे रवाना होकर रात 11 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके अलावा 1 फरवरी को भी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रोडवेज ने भी अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है।
महाकुंभ में बसों की ट्रैकिंग के लिए जियोफेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल
महाकुंभ मेला क्षेत्र में यातायात प्रबंधन को और प्रभावी बनाने के लिए यूपीएसआरटीसी ने जियोफेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है। सभी सात चेकपोस्ट पर यह तकनीक लागू की गई है, जिससे बसों के नंबर, एंट्री टाइम, और एग्जिट टाइम की वास्तविक समय जानकारी प्राप्त होगी। परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस तकनीक से बसों के मूवमेंट की निगरानी और सटीक ट्रैकिंग संभव होगी।
महाकुंभ में स्नान कर अखिलेश यादव ने दिखाया सनातन धर्म के प्रति सम्मान
प्रयागराज महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान से पहले संदेश दिया। उन्होंने अपने को भगवान कृष्ण का उपासक और वंशज बताते हुए सनातन धर्म की आस्था और परंपरा के प्रति सम्मान जताया। इस मौके पर उन्होंने इस्कॉन की रसोई में प्रसाद भी बनाया, और भाजपा के आरोपों का जवाब भी दिया।
मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर 10 टोल पर टैक्स मुक्त
मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान 27 से 30 जनवरी तक और वसंत पंचमी पर एक फरवरी रात आठ बजे से चार फरवरी रात 7.59 बजे तक 10 टोल प्लाजा पर टैक्स मुक्त रहेगा। यह व्यवस्था कोखराज, नवाबगंज, सोरांव, सहसों, हंडिया, लालानगर, रामनगर घसियारी, उमापुर, मुंगारी, और हररो टोल पर लागू होगी। एनएचएआई के मुख्य परियोजना प्रबंधक पंकज मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़, दर्शन का समय बढ़ाया गया
महाकुंभ के पलट प्रवाह ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को 11 लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए, और मंदिर को पहली बार रात एक बजे तक खोला गया। भक्तों को दर्शन के लिए एक सेकंड से भी कम समय मिला और देर रात तक दर्शन का सिलसिला जारी रहा। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि बढ़ी हुई भीड़ और उनकी सुविधा के लिए दर्शन का समय बढ़ाया गया।
श्री अमरनाथ गुफा के बाहर नया ढांचा तैयार, श्रद्धालुओं को होगा सुगम दर्शन
श्री अमरनाथ गुफा के बाहर के ढांचे को नए रूप में बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। लुधियाना के आर्किटेक्ट नवल कुमार द्वारा तैयार किए गए नए डिजाइन के अनुसार, अब श्रद्धालु बिना किसी धक्का-मुक्की के बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे। गुफा में पांच विशेष लाइनों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें एक बार में 100 से ज्यादा श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकेंगे। श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा आर्गेनाइजेशन की मीटिंग में भंडारा संस्थाओं ने अपनी तकलीफों और सुझावों को साझा किया।
गणतंत्र दिवस पर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में भारी भीड़, महिला श्रद्धालु अचेत
गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आई भारी भीड़ से हालात बदतर हो गए। भीड़ के दबाव में तीन महिला श्रद्धालु अचेत हो गईं, जबकि एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। श्रद्धालुओं के लिए कतारबद्ध प्रवेश की व्यवस्था भी विफल रही, जिससे गलियों और बाजारों में जगह तक नहीं मिल रही थी। पुलिस और मंदिर प्रशासन ने हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ का दबाव कम नहीं हुआ।