Manav Seva Club: पौधे ईश्वर का रूप, इनकी पूजा और सेवा करें


लव इंडिया, बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सत्र का पहला कार्यक्रम प्रेम नगर स्थित सी. आई. पार्क में मंगलवार को पौधारोपण औऱ पौधा वितरण का हुआ जिसमें 50 से ज्यादा नीम, पीपल, आंवला, अर्जुन, जामुन और अशोक के पौधे लगाए गए।

पौधा वितरण का भी कार्यक्रम हुआ। पौधे लगाते समय क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि पौधे ईश्वर का रूप हैं यह ऑक्सीजन देकर हमें जिंदा रखे हुए हैं। इनकी पूजा और सेवा करें।

कार्यक्रम में महासचिव प्रदीप माधवार, साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा, संयोजक इं. ए. एल. गुप्ता, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, कल्पना सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, राजेश कुमार, निर्भय सक्सेना, सुनील शर्मा, डा. एम. एम.अग्रवाल, अनीता मुके, प्रवीण शर्मा शामिल हुए।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!