Manav Seva Club ने कन्याओं को वैवाहिक उपहार दिये


लव इंडिया, बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत ए एल गुप्ता के निवास पर दो कन्याओं के विवाह में जरूरी वैवाहिक उपहारों का वितरण किया गया। जिसमें कन्याओं को रोज़मर्रा में काम आने वाली वस्तुओं का वितरण किया गया। जिसमें स्टील की अलमारी, बर्तन, कुर्सी मेज का सेट,चादर,साड़ियां नकद राशि आदि सामान सदस्यों द्वारा भेंट किया गया।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा मानव सेवा ईश्वरीय सेवा है। इसको सभी को करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में प्रकाश चंद्र सक्सेना अरुणा सिन्हा, कल्पना सक्सेना, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, गंगा राम पाल, निर्भय सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अविनाश सक्सेना, सुरेश बाबू मिश्रा, ए. पी. गुप्ता, ए. एल. गुप्ता, सुनील शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!