saint ravidas के मार्ग पर चल समाजवाद का परचम लहराने का लिया संकल्प

लव इंडिया, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संत रविदास जयंती मनाई गई। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विचार गोष्ठी में सभी ने अपने विचार रखते हुए संत रविदास जी को समाज जोड़ा जो कार्य किया था उसकी सराहना करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने का प्रण लिया समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने विचार गोष्ठी में बोलते हुए कहा कि संत रविदास मध्यकाल में एक भारतीय संत कवि सतगुरु थे। इन्हें संत शिरोमणी संत गुरु की उपाधि दी गई है और संत रविदास चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए गए मार्ग पर चलकर समाजवाद का परचम लहराने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में मौजूद जयपाल सिंह सैनी, प्रेम बाबूवाल्मीकि, रजनीकांत जाटव, वेद प्रकाश सैनी, जुगल किशोर वाल्मीकि, सिद्धार्थचौधरी, प्रदीप यादव,शंकर लाल सैनी, महेंद्र पाल सिंह, जिगरी मलिक,फिरासत हुसैन गामा,योगेंद्र यादव दरोगा, आशकर पाशा, रमेश सैनी, सुरेंद्र शर्मा, बालकिशन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!