Saint Meera Academy में नन्हें- मुन्नों ने बैसाखी व अंबेडकर जयंती पर रंगारंग प्रस्तुतियों से मनमोहा

लव इंडिया, मुरादाबाद। दिल्ली रोड मानसरोवर कॉलोनी स्थित सेंट मीरा एकेडमी में बैसाखी व अंबेडकर जयंती के अफसर पर प्री प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी डांस व बाबा साहब के जीवन व्यक्तित्व पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।

जूनियर कक्षाओं के बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से दिए गए जागरूकता के संदेश सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


स्कूल की प्रधानाचार्य नीरज चौधरी ने बताया विद्यालय में आज बैसाखी व अंबेडकर जयंती के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए जहां सभी को यह संदेश दिया गया कि हम सब मिलजुल कर एकता का संदेश दें।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!