शराब की बिक्री में मनमानी और धांधली के खिलाफ Apna Dal (K) का प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। सरकारी शराब की बिक्री में मनमानी और धांधली के खिलाफ Apna Dal (K) ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी कार्यवाही की मांग की।

मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारी/कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। बाद में जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में यह मुद्दे उठाए हैं अपना दल के ने

1-थाना कटघर अन्तर्गत गुलाबबाड़ी चुंगी पर स्थित देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान निर्धारित समय से पहले व बाद में कई कई घण्टे खुली रहती है तथा दोनों दुकानों पर शराब ओवर रेट में बेची जा रही है तथा अंग्रेजी शराब की दुकान में अवैध कैन्टीन खुली है। एवं देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों में नाबालिगों से कार्य कराया जा रहा है। इस पर तत्काल कार्यवाही की जाये।

2-थाना कटघर अन्तर्गत दस सराय पुलिस चौकी से आगे पैट्रोल पय के बराबर में अंग्रेजी शराब की दुकान में कैन्टीन (बार) खुली है। इस पर तत्काल कार्यवाही की जाये।

3-थाना मझोला अन्तर्गत कुन्दन पैट्रोल पम्प के सामने दिल्ली रोड पर देशी शराब की दुकान निर्धारित समय से पहले व बाद में भी खुलती है तथा ओवर रेटिंग होती है। 15 अगस्त को भी उक्त दुकान पर शराब बेची गयी थी जिसकी वीडियो भी प्रसारित हुआ था। अतः इस पर तत्काल कार्यवाही की जाये।

4-थाना मझोला अन्तर्गत दिल्ली रोड, गागन चौराहा पर स्थित देशी शराब की दुकान निर्धारित समय से पहले व बाद में कई कई घण्टे खुलती है तथा ओवर रेट में देशी शराब बेची जा रही है। अतः इस पर तत्काल कार्यवाही की जाये।

5-थाना मझोला अन्तर्गत खुशहालपुर/पी०ए०सी० बाईपास रोड पर शाहपुर में स्थित देशी शराब की दुकान निर्धारित समय से पहले व बाद में कई कई घण्टे खुलती है तथा शराब ओवर रेट में बेची जाती है। स्वतन्त्रता दिवस पर भी पूरे दिन शराब बेची गयी थी। अतः इस पर तत्काल कार्यवाही की जाये।

6-थाना सदर कोतवाली अन्तर्गत इम्पीरियल तिराहा पर मन्दिर के सामने देशी शराब की दुकान तत्काल हटवायी जाये। क्योंकि उक्त रास्ते में कई स्कूलों के नाबालिग छात्र व छात्रायें गुजरते हैं।

7-थाना सिविल लाइन्स अन्तर्गत चक्कर की मिलक में गंगाराम सैनी अपने घर पर देशी व अंग्रेजी शराब बेचता है व घर में बैठाकर पिलाता भी है। अतः इस पर तत्काल कार्यवाही की जाये। कहा है कि उपरोक्त बिन्दुओं पर कई बार पोर्टल पर शिकायतें की जा चुकी हैं परन्तु जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह की मिलीभगत के कारण कार्यवाही करने की बजाये फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है।

ज्ञापन में कहा है कि कार्यवाही नहीं की गयी तो अपना दल कमेराबादी के पदाधिकारी /कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन के लिये भूख हड़ताल पर बैठेंगे। मंडल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा, चमन सिंह, राहुल, लाला रामोवतार, सिंह, जगतपाल, विनोद, बाबू खान, तौसीफ पाशा व अन्य कार्यकर्ता आदि रहे।

error: Content is protected !!