CM Yogi ji: करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की Diwan’s Bazar के GT-2 और contract workers ने

लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में मुरादाबाद के विद्युत उपकेन्द्र दीवान का बाजार, मुरादाबाद में तैनात टीजी द्वितीय तनवीर सिंह, संविदा कर्मचारी शारिब रजा व ओम प्रकाश की शिकायत पहुंची है। इन पर आरोप है कि इन्होंने मोटी रकम लेकर क्षेत्र बकाया पर कनेक्शन देने व चैकिंग करने की आड़ में अवैध कमाई कर अब तक करोड़ों की बैनामी सम्पत्ति अर्जित की है। इससे विद्युत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

टी०जी० ।। तनवीर सिंह का फाइन फोटो

….और यह शिकायत सैय्यद नोमान अली पुत्र स्व० सैय्यद रिजवान अली निवासी नयी सड़क कोहना मुगलपुरा, मुरादाबाद ने की है। शिकायत में आरोप है कि विद्युत उपकेन्द्र दीवान का बाजार, मुरादाबाद में कई वर्षों से तैनात टी०जी० ।। तनवीर सिंह व संविदा कर्मचारी शारिब रजा, ओम प्रकाश ने मिलकर अपना एक गिरोह बनाया हुआ है और उक्त सभी लोग मोटी रकम लेकर विभाग के बकाया पर भी सीधे कनेक्शन जारी कर रहे हैं। फर्जी चैकिंग के नाम पर क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अवैध कमाई कर रहे हैं। यही नहीं, उक्त तनवीर सिंह टी०जी०-।। लगभग 8 वर्षों से, शारिब रजा लगभग 13 वर्षों और ओमप्रकाश लगभग 25 वर्षों से एक ही बिजलीघर में तैनात हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों को भी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती और ना ही उनके तबादले होते हैं बल्कि यह अपने हिसाब से पूरे बिजली घर को अघोषित रूप से चलते हैं।

आरोप है कि इन लोगों द्वारा विद्युत चोरी करने वालो व्यक्तियों से भी अच्छी सौंठ-गाँठ कर ली गयी है तथा उनके साथ मिलकर अवैध कमाई करते हुये खुलेआम विद्युत चोरी कराकर विभाग को आर्थिक क्षति पहुँचा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति इनकी शिकायत करने के बारे में कहता है, तो कहते हैं कि कही भी शिकायत कर लो, जांच तो हमारे ही बिजली घर से होनी है और सारे अधिकारी हमारी मुटठी में हैं। जैसा हम चाहेगें वैसी रिपोर्ट लगा लेगें और ऐसा ही आज तक होता भी आया है।

कई वर्षों से तैनात उक्त लोगों की कभी भी जॉच हुई हो आज तक नजर नहीं आया है जिसके उदाहरण स्वरूप मुदस्सिर हुसैन पुत्र गुलाम हुसैन को बिजली घर के सामने खाता सं० 6661083000 पर 36000/- बकाया होने के बावजूद मोटी रकम लेकर विभाग को आर्थिक क्षति पहुँचाते हुये नया कनेक्शन जारी किया गया है। ऐसी स्थिति में उक्त तनवीर सिंह टीजी-11 के द्वारा विद्युत उपकेन्द्र दीवान के बाजार में तैनात रहते हुये जितने नये कनेक्शन जारी किये गये हैं। उन सब की जाँच करते हुये उक्त गिरोह द्वारा विभाग को पहुंचायी गयी राजस्व हानि की वसूली कराया जाना अति आवश्यक है। यही नहीं, उक्त गिरोह द्वारा राजस्व को हानि पहुँचाते हुये करोड़ो की सम्पत्ति अर्जित की गयी है जिसकी भी जाँच करायी जानी अति आवश्यक है।

संविदा कर्मचारी शारिब रजा का फाइन फोटो

शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने स्तर से विद्युत उपकेन्द्र दीवान का बाजार मुरादाबाद में तैनात तैनात टीजी ।। तनवीर सिंह व संविदा कर्मचारी शारिब रजा, ओम प्रकाश की तैनाती तिथि से इनके द्वारा लगाये गये समस्त कनेक्शनों की व इनके द्वारा अर्जित की गयी करोड़ों की बैनामी सम्पत्ति की उच्च स्तर से जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!