KCM School में नन्हे मुन्नों के लिए प्रधानाचार्य ने कराई Mango Party

लव इंडिया, मुरादाबाद। सिविल लाइन स्थित केसीएम स्कूल KCM School में प्री-प्राइमरी से कक्षा-दो तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने मैंगों पार्टी Mango Party आयोजित कराई गई।

नन्हे मुन्ने बच्चे आम की वेशभूषा में
केसीएम स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चे आम की वेशभूषा में आकर सभी को फलों के राजा आम की महत्व बताने के साथ संदेश दे रहे थे कि हमें आम खाने चाहिए।
बच्चों को मौसम के फलों के बारे में जानकारी

इस दौरान, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह Principal Surendra Singh ने बताया कि समय- समय पर बच्चों को मौसम के फलों के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।