कांठ रोड पर इस्कॉन ने धूमधाम मनाई राधा अष्टमी

लव इंडिया मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावना अमृत संघ इस्कॉन मुरादाबाद द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष की बहुत ही धूमधाम से राधा अष्टमी महामहोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन कांठ रोड स्थित रेड सफायर बैंक्विट हॉल में आयोजित किया गया। सबसे पहले करण की कार्यक्रम की शुरुआत भक्त प्रहलाद गुरुकुल के बच्चों द्वारा मंगलाचरण से की गई।

इसके बाद आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक की धर्मपत्नी अल्पना रितेश गुप्ता रही व महापौर विनोद अग्रवाल इसके अलावा मनीष पोपली व शहर गढ़ मान्य व्यापारी व एक्सपोर्टर रहे। उन्होंने सबसे पहले राधा कृष्ण को अभिषेक किया इसके बाद सभी भक्तों ने एक-एक करके अभिषेक किया। इसके बाद भगवान की आरती की गई आरती के बाद छप्पन भोग लगाए गए।

भोग के तुरंत बाद फूलों की होली व रॉक बैंड हरिनाम संकीर्तन पर पूरा बैंकट हॉल कुछ देर के लिए बरसाना धाम में तब्दील हो गया। इसके बाद सभी भक्तों ने राधा रानी की कथा को विस्तार से सुना कथा को सुनाते हुए उज्जवल सुंदर दास ने कहा बरसाने की किशोरी जी से हमे सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार हमें सेवा का भाव जाग्रत करना चाहिए जिससे ब्रज की गोपी सदैव भगवान कृष्ण की सेवा की लिए हर समय तैयार रहती थी। उसी प्रकार सभी को ज्यादा से ज्यादा भगवान कृष्ण की प्रसन्नता के लिए सेवा के लिए उत्सुक होना चाहिए।
कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने भक्त प्रहलाद गुरुकुल की शिक्षा से प्रेरित होकर गीता के श्लोक सुनाए, मंगलाचरण, और नाटक लीला का मंचन किया हजारों भक्तों ने भर पेट भोजन प्रसादी व भगवान का अभिषेक पाया।

.कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शरण प्रिय दास, महामुनि दास, सचि नंदन दास, साक्षी गौरांग दास, राधिका माधव दास, योगेश्वर दास, अचिंत्य कृष्ण दास, अक्षर निताई दास, मोहित अग्रवाल व मीडिया प्रभारी राधा कांत गिरधारी दास रहे।