Moradabad में Holi का हुड़दंग शुरू, होलिका दहन में दिखाई दी हिंदू एकता

लव इंडिया मुरादाबाद । होली का पर्व जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को शुभ मुहूर्त में रात 11:26 बजे से पहले ही जिले में होलिका दहन शुरू हो गया। इससे पहले सुबह से ही लोग होली की मस्ती में डूब हुए नजर आए। कल शुक्रवार को दुल्हेंडी यानि रंग खेला जाएगा।

इसके लिए घर के जिलेभर में गांव-गांव गली गली में लोगों पहले से ही तैयारी कर रखी है। होलिका दहन कि अब तक की सबसे पहले खबर जिगर कॉलोनी की आई है जहां लोगों ने होली दहन के दौरान लोगों ने होली के खूब गीत गाए और डांस किया।

इसी के साथ मुरादाबाद महानगर और देहातों में जगह-जगह होलिका दहन शुरू हो गया है और कई क्षेत्रों में होली का दहन के साथ ही होली का हुड़दंग भी शुरू हो गया लोग एक दूसरे पर गुलाल लग रहे हैं और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं ।

इस बीच मुरादाबाद जिले में होलिका दहन के समय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस ने होलिका दहन के स्थानों पर गश्त किया। लोगों ने होली को खूब सजाया, फिर पूजन शहर से लेकर देहात तक बच्चे और बड़ों ने अपने-अपने मोहल्ले में होली रखी। लकड़ी और उपलों की रखी होली का दिन में पूड़ी-पकवान आदि से पूजन किया। पूजन करने के बाद घर के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। लोगों द्वारा होली को फूलों से सजाया भी गया।

मुरादाबाद महानगर में खूब बिके जौ, होली की अग्नि में भूनें
होली जलने की परंपरा के साथ ही उसकी आग से जौ भूनने की प्राचीन परंपरा के निर्वहन के लिए मुरादाबाद नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक और आसपास के अमरोहा संभल रामपुर और बिजनौर जनपद में भी जौ की बालियों की खूब बिक्री हुई।

तमाम ग्रामीण पहले से जौ की बालियों की गुच्छियां बनाकर लाए थे, जो दस से 30 रुपये तक में बिकी। जौ की बालियों को होली की आग में भूनने के बाद इसके दाने निकालकर लोग एक दूसरे को देते हैं। इसके साथ ही राम-राम की परंपरा भी है। होली की आग ठंडी होने के बाद ही जौ की बाल में सुनहरा पन छाने लगता है और लोग फसलों को काटना शुरू कर देते हैं।

होलिका दहन के बाद खूब लगे जयकारे
रात 11:00 से ही मुरादाबाद शहर में होलिका दहन के बाद क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। होली दहन के साथ खूब जयकारे लगे। महिलाओं ने होली के चारों और गीतों पर नृत्य किया।

नगर के मोहल्ला गुलाब बाड़ी लाजपत नगर लाइन पर लोको सेट सिविल लाइन आवास विकास कॉलोनी बुद्धि विहार प्रभात मार्केट खुशाल नगर कुशालपुर कोठीवाल नगर मानपुर बुध बाजार नागफनी बारादरी दशमा घाट कार्ड रोड हारथला आशियाना कॉलोनी नवीन नगर लकड़ी फजलपुर सहित आदि मोहल्लों व स्थानों पर होलिका दहन किया गया। लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।