Canara Bank के क्षेत्रीय कार्यालय पर अधिकारियों व कर्मचारियों का संयुक्त रुप से प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने जोरदार केनरा बैंक,क्षेत्रीय कार्यालय, सिविल लाइंस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने संयुक्त रुप से प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक सचिन चौधरी ने कहा कि बैंक कर्मियों ने पांच दिवसीय बैंकिंग कार्य सप्ताह लागू करने, अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने, सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती करने, ग्रेच्युटी की सीमा 25 लाख रुपए करने तथा स्थायी नौकरियों की आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने जैसी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।

इस दौरान, एसपी सिंह, यश चौधरी, सचिन चौधरी, अभिनव यादव, राजीव बिष्ट, नवनीत कुमार ने कहा कि भारत सरकार और इंडियन बैंक एसोसिएशन ने मांगों को पूरा नहीं किया तो हम लंबे आंदोलन के लिए तैयार हैं।

प्रदर्शन में एसपी सिंह, यश चौधरी, सचिन चौधरी, अभिनव यादव, राजीव बिष्ट, नवनीत कुमार, आशु चौधरी, मनोज शर्मा,सुरभि शर्मा , अर्जुन यादव, अजय सिंह, वेद प्रकाश, शिल्पी गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह, तेजभान, मस्सूरा हुसैन, मनु बंसल, महमूद कुरैशी, महेश चौहान, अलख जैन, नवेश कुमार, अशोक कुमार, मोहित सिंह, शिवाक पवन अग्रवान, मोदित गोयल, धीरेन्द्र पाल सिंह, विकल गुर्जर, राजीव विष्ट, धर्म राजन मौजूद रहे।

मालूम हो कि आगामी 24 एवं 25 मार्च को प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल के पहले आज मंगलवार का यह प्रदर्शन सांकेतिक था।


Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!