TMU Dental College की Supreme Dare Devil Team ग्रेविटास चैंपियन

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सालाना कल्चरल और स्पोर्ट्स महोत्सव ग्रेविटास- 4.0 में बीडीएस सेकेंड ईयर की टीम- सुप्रीम डेयरडेविल 217 प्वाइंस के संग ओवरऑल चैंपियन बनीं। 192 प्वाइंट्स के संग बीडीएस फर्स्ट ईयर की टीम- सुपरनोवा वॉरियर्स ने दूसरा, जबकि 155 प्वाइंट्स के संग इंटर्न्स की टीम- विक्ट्री स्मैशर तीसरे स्थान पर रही।

चैंपियन टीम को डेंटल एवम् एलाइड हेल्थ साइंसेज़ की डायरेक्टर डॉ. नीलिमा जैन, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रदीप तांगड़े, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन आदि ने चैंपियंस ऑफ चैंपियंन ट्राफी देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व ग्रेविटास 4.0 के तहत टीएमयू के वीसी प्रो.वीके जैन, एसोसिएट डीन, अकादमिक्स डॉ. अमित कंसल आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया। संचालन स्टुडेंट तुलिका सक्सेना ने किया।

गणेश वंदना से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आगाज़ हुआ। बीडीएस प्रथम वर्ष के स्टुडेंट्स ने वॉरियर थीम पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इंटर्न्स ने शैर्ड्स ऑफ लाइफ नृत्य के जरिए जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया। एल्युमिना डॉ. अपूर्व शर्मा ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। बीडीएस सेंकेड के स्टुडेंट्स ने नव दिव्य, बीडीएस फाइनल ईयर ने रेट्रो टु मेट्रो, बीडीएस थर्ड ईयर ओल्ड ने इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन, बीडीएस थर्ड ईयर न्यू ने सीजन्स ऑफ लव थीम पर नृत्य की प्रस्तुति दी। एमडीएस के स्टुडेंट्स ने बॉलीवुड-टॉलीवुड फ्यूजन पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।

बीडीएस इंटर्न्स- जेबा, प्रेमी पूर्णिया ने स्टैंड अप कॉमेडी से सभी का मनोरंजन किया। सभी डेंटल स्टुडेंट्स ने लाफ्टर शो की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में फैशन शो भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें सभी स्टुडेंट्स के संग-संग फैकल्टीज़ ने भी प्रतिभाग किया। कल्चरल इवेंट के दौरान डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ. उपेन्द्र मलिक, डॉ. अभिनय अग्रवाल, डॉ. डीएस गुप्ता, डॉ. विश्व दीपक, डॉ. विकास सिंह, डॉ. राजीव पाठक, डॉ. शलभ मेहरोत्रा, डॉ. सौभाग्य अग्रवाल, डॉ. कार्तिकेय सक्सेना, डॉ. जैनुल आब्दीन, डॉ. शुभम मिश्रा, डॉ. हर्षित जैन के संग-संग डेंटल कॉलेज के स्टुडेंट्स भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!