Jeevika Bachao Andolan Samiti: ई-रिक्शा के लिए लागू जोन व्यवस्था खत्म हो और चालान माफ किए जाएं

लव इंडिया मुरादाबाद। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार दोपहर 12 बजे महानगर के ई-रिक्शा चालकों ने जीविका बचाओ आंदोलन समिति के तत्वावधान में अंबेडकर पार्क सिविल लाइंस में बैठक की और ई रिक्शा चालकों के लिए लागू की गई जोन व्यवस्था को तुरंत समाप्त करने और चालानों को माफ करने की मांग दोहराई।

सभा में वक्ताओं में कहा कि शहर में जोन व्यवस्था लागू होने से ई-रिक्शा चालकों के साथ-साथ शहरवासियों को भी भारी परेशानी हो रही है। जहाँ शहर के नागरिको को कई रिक्शा बदला कर जाना पड़ रहा है और उनको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं ई-रिक्शा चालकों की आमदनी कम हो गयी है। जिससे उन्हें काफी आर्थिक हानि हो रही है। वे अपनी किस्त व गाड़ी का किराया तक नहीं दे पा रहे हैं।

इतना ही नहीं, भारी-भरकम चालान 15 हजार से 10 हजार रुपए तक) पुलिस द्वारा कोटे जा रहे है। जिससे ई रिक्शा चालकों की स्थिति और बुरी हो गयी है। जिसे तत्काल रोका जाना चाहिये। वक्ताओं से आवाज उठाई कि-जोन व्यवस्था तत्काल खत्म हो, ई-रिक्शा चालको के चालान काटने बन्द किये जायें तथा काटे गए चालानो को रद्द किया जाए अर्थात। माफ किया जाये। सभा में यह भी घोषणा की गई कि ई-रिक्शा चालक माँगें पूरी होने तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

आगामी 25 फरवरी को अपनी मांगों को होकर शाम 4 बजे अंबेडकर पार्क में ही अपना सम्मेलन करेंगे। जिसमें शहर का हर ई-रिक्शा चालक भाग लेगा। सभा के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में उपरोक्त मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। सभा को हर किशोर सिंह, इमरान इरफान पप्पू रामकिशोर सैनी शहाबुद्दीन राजीव ठाकुर बाबू भाई रिजलम अली सिह आदि ने सम्बोधित किया।

error: Content is protected !!