Shri Parivar Divya Mahayagya Samiti: देश में कुछ ऐसे लोग जो हिंदुस्तान और सनातन के लिए भी खतरनाक : आचार्य प्रमोदकृष्णम

मुरादाबाद। श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट सत्र में आचार्य प्रमोदकृष्णम ने हवन में आहुति डालकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। देवाधिदेव शिव एवं माता पार्वती के इस विवाह में श्रद्धालु झूमकर विवाह गीत गाने लगे.शिव पार्वती विवाह का वर्णन करते हुए कथा व्यास देवी देविका दीक्षित ने उन्होंने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए।लेकिन माता पार्वती खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लिया। शिव-पार्वती प्रसंग का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने कहा कि शिव पार्वती की आराधना भागवत का अभिन्न अंग है। इसके श्रवण से ही मनुष्य के सारे मानसिक व आत्मीय विकारों का अंत हो जाता है।

उन्होंने कहा की ईश्वर के प्रति समर्पण भाव से ही प्रभु मिलते हैं प्रसंग में बताया कि भगवान की कथा जीवन जीना सिखाती है। इस अवसर पर संरक्षक के के गुप्ता अघ्यक्ष अंरविद अग्रवाल सुघीर श्रीवास्तव अवनीत सक्सेना दिनेश अग्रवाल विपिन अग्रवाल वरुण नरेश सक्सेना मुकेश दत्त कौशिक आशुतोष गुप्ता अभिषेक सिंह अमित अग्रवाल अंशुल सिंघल करणवीर सिंह मुकेश त्यागी विकास ममगाईं तनु सम्राट गुंजन अग्रवाल नीपम गर्ग माधुरी गर्ग ममता वार्ष्णय अनुराधा तोमर भावना अग्रवाल मेघना सक्सेना बेबी दिवाकर राजीव अग्रवाल मल्लू आदि रहे।


महामंत्री। श्री परिवार यज्ञ में भाग लेने पहुँचे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने बात की इस दौरान सवालों के जवाब में कई बयान दिए। उन्होंने बात करते हुए कहा कि यह हमारे देश की विडंबना है हमारे देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें ना भारत से प्यार है ना भारत माता से,, ना भारत की संस्कृति से हैं, ना भारत के संस्कारों से है जो हिंदुस्तान के लिए भी खतरनाक है और सनातन के लिए भी खतरनाक है उन्हें कुंभ में जो करोड़ों लोगों की आस्था है वह दिखाई नहीं दे रही है उन्हें सिर्फ आलोचना दिखाई दे रही है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है महाकुंभ हमारी आस्था का महापर्व है ।महाकुंभ सनातन का महापर्व है महाकुंभ पूरी दुनिया का एक ऐसा महान आयोजन है जहां 40 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान करते हैं और श्रद्धा के हिसाब से पूजा करते हैं अर्चना करते हैं उसे पर हमला करना भारत की संस्कृति पर हमला करना है यह भारत के संस्कारों पर हमला करना है यह सनातन पर हमला है।

पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि जया बच्चन ने महाकुम्भ को लेकर बयान दिया कि वहां हज़ारों लोग मारे गए ।जया बच्चन से अब तक अमिताभ बच्चन दुखी थे अब पूरा सनातन दुखी हो जाए वह ऐसा प्रयास कर रहे हैं पूरी भारत की संसद उनसे दुखी है मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जया बच्चन को सद्बुद्धि दे उनकी आस्था विश्वास और श्रद्धा जिस तरह वह एक बड़ी कलाकार रही है एक अच्छी पार्लियामेंट्रियन हैं उसी तरह तरह एक अच्छे सनातनी की तरह व्यवहार करें। नास्तिक और वामपंथियों की तरह व्यवहार ना करें।

पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड को लेकर ओवेशी कह रहे हैं कि बिल पास हुआ तो बुरा होगा असदुद्दीन ओवैसी इस देश को तोड़ना चाहते हैं ओवैसी बहुत ही पढ़े-लिखे और विद्वान वकील हैं देश की संसद के सम्मानित सदस्य हैं लेकिन अफसोस उनके अंदर कुछ दिनों से जिन्ना की रूह घूम रही है ओवैसी अपने भीतर से जिन्ना की रूह को निकाले और अगर जिन्ना की रूह को नहीं निकाल पाते हैं तो तो पाकिस्तान में जाकर वह सियासत करें वहीं पर जाकर चुनाव लड़े।

उत्तराखंड के बाद गुजरात मे UCC बिल पास होने की तैयारी है। पूरे देश में UCC लागू होना चाहिए भारत में पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति एक समान होना चाहिए हिंदुस्तान के मुस्तकबिल के लिए भारत के भविष्य के लिए यह बहुत जरूरी है कि भारत में पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति सबको एक समान अधिकार हो एक झंडा एक निशान एक विधान एक संविधान। श्री परिवार कथा में मौजूद श्रद्धालु।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!