गणेश चतुर्थी पर भगवान गजानन की गाजे बाजे के साथ निकली रथयात्रा
संजीव गुप्ता लव इंडिया सम्भल। सराय तरीन में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर भगवान गजानन की विशाल रथयात्रा कलशयात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी। रथयात्रा का शुभारंभ उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने पूजा-अर्चना के साथ किया।सराय तरीन में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश अटल के नेतृत्व में रथयात्रा की शुरुआत मौ शाहजीपुरा में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से हुई।
रथयात्रा मौ भाले भाज खां, महामृत्युंजय तीर्थ, रिक्शा स्टैंड, सब्जी मंडी, बाजार गंज होती हुई शाहजीपुरा में भाजपा नेता सुरेश अटल के आवास के पास आकर समाप्त हुई। रथयात्रा में जहां भगवान गजानन की अनेक झांकियां थी वही झांकियों से आगे महिलाएं अपने अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी। रथयात्रा में पुलिस प्रशासन का कार्य सराहनीय रहा।
गजानन यात्रा में हरीश गांधी, महेश बबलू, पुनीत अटल, अमित अटल, राहुल अटल, गणेश शर्मा, सुमित श्याम, सुमित सर्राफ, चिराग गुप्ता,रूचित, दीपक, जितेन्द्र सैनी,राजा प्रखर, रितिक, विकास,आयुष, शिवम,गोलू,गंगन, निर्दोष बजाज, त्रिभुवन कपड़े वाले, डॉ देश बन्धु आर्य, मधुबाला, कुमकुम, सीमा आर्या, क्षेमबती गुप्ता, पूनम अग्रवाल, माधुरी, रचना आदि ने भाग लिया।