पूर्वोत्तर रेलवे की प्रियंका गोस्वामी ने राष्ट्रमंडल खेल- 2022 में जीता सिल्वर मेडल

India International Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी नारी सशक्तिकरण

लव इंडिया, गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के लिये यह गौरव का क्षण है कि पूर्वोत्तर रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता। एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने 06 अगस्त,2022 को 10 किमी. रेस वाक (पैदल चाल) स्पर्धा में 43 मिनट 38 सेकेण्ड में रेस वाक पूरी करते हुये यह उपलब्धि हासिल की ।

इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके पूर्व भी, प्रियंका गोस्वामी (20 किमी. रेस वाक) के हिस्से में अनेक उपलब्धियाँ हैं। उन्होंने टोक्यो ओलम्पिक-2022 में रेस वाक् में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये 17वाँ स्थान प्राप्त किया। प्रियंका गोस्वामी ने रांची में आयोजित ‘‘इन्टरनेशनल वाक चैम्पियनशिप-2021‘‘ में 20 किमी. रेस वाक में भाग लेकर 01 घंटा 28 मिनट एवं 45 सेकेण्ड का समय लेते हुये स्वर्ण पदक अपने नाम किया था ।

नरसा के संरक्षक महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्रा, अध्यक्ष श्री योगेश मोहन, महासचिव श्री पंकज कुमार सिंह एवं समस्त टीम नरसा ने खुशी व्यक्त करते हुये एथलीट प्रियंका गोस्वामी को उनकी इस उपलब्धि के लिये बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *