हस्त निर्मित हर्बल गुलाल ने दी बाजार में दस्तक

India

सुकमा : सुकमा जिले के ग्राम नागारास के कोट्टीगुड़ा के मुस्कान स्व-सहायता समूह की दीदीयां कैमिकल मुक्त हर्बल गुलाल तैयार कर रही है। जो अब आमजनों के लिए स्थानीय बाजार में उपलब्ध हो चुकी है। इस वर्ष की होली में सुकमावासी समूह की दीदीयों की कड़ी मेहनत और लग्न से तैयार हर्बल गुलाल के रंगों से रंग कर खुशियां मनायेंगे। मुस्कान समूह जिलेवासियों को हर्बल, रसायल रहित रंग उपलब्ध करा रही है। हस्त निर्मित हर्बल गुलाल आम लोगों की खरीदारी के लिए नगर पालिका परिषद के सामने स्टॉल लगाई है। इस स्टॉल का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष  जगन्नाथ साहू एवं सहकारी समिति गादीरास के अध्यक्ष  कवासी बोंके, योग आयोग के सदस्य  राजेश नारा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि रंगों के पर्व होली में खुशियां बिखरने में रंग और गुलाल का विशेष महत्व है। बाजार में भिन्न प्रकार के गुलाल उपलब्ध होते हैं, जिनमें रसायनों की मिलावट के कारण त्वचा पर दुष्प्रभाव होता है। इस वर्ष सुकमा जिले मेें होली के पर्व को सुरक्षित और सेहतमंद बनाने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल करते हुए मुस्कान समूह की पांच दीदियों को हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। जिसे सुकमावासी मात्र 30 रुपए में खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *