राहत: कुल्लू, लाहुल-स्पीति, शिमला, मंडी में बर्फ में दफन सड़कों पर गाडिय़ां दौड़ी

India

शिमला। लोक निर्माण विभाग ने 24 घंटे में 30 सड़कें बहाल कर ली हैं। यह सड़कें बर्फबारी के दौरान बंद हुई थी और यहां लोग फंस गए थे। लोक निर्माण विभाग ने बंद पड़े मार्गों पर भारी मशीनरी को तैनात किया है और यहां साफ मौसम के बीच बर्फ हटाकर मार्ग बहाल किए जा रहे हैं। प्रदेश भर की बात करें तो आपदा प्रबंधन ने सोमवार को प्रदेश भर में 208 सड़कें बंद होने की बात कही थी, जबकि मंगलवार शाम तक इनमें से अब 181 सड़कें ही बंद बची हैं। सबसे ज्यादा सड़कें कुल्लू में बहाल हुई हैं।

कुल्लू में 20, लाहुल-स्पीति में आठ, मंडी और शिमला में एक-एक सड़क अब बहाल हो गई है। इन पर वाहनों की आवाजाही मंगलवार से शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग को इस बार बर्फबारी की वजह से 156 करोड़ रुपए का नुकसान अभी तक हो चुका है। फिलहाल जो मार्ग प्रदेश भर में बंद हैं उनमें सबसे अधिक 137 मार्ग लाहुल-स्पीति में हैं। इन मार्गों में लाहुल में 84, उदयपुर में 45 और स्पीति में आठ मार्ग बंद हो चुके हैं।

इसके साथ ही ग्रांपू से लोसर तक नेशनल हाई-वे 505 और दारचा से सरचू तक नेशनल हाई-वे भी बंद हैं। कुल्लू में 12, मंडी में 17 मार्ग बाधित हैं। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सेराज में 16 जबकि मंडी सदर में एक मार्ग बाधित है। चंबा में आठ मार्ग बंद हैं। इनमें से पांगी में छह, डलहौजी और भरमौर में एक-एक मार्ग जबकि शिमला में चार मार्ग बंद हैं। इनमें कुमारसेन में तीन, रामपुर और डोडरा क्वार में एक-एक मार्ग जबकि सोलन जिला के कसौली में एक मार्ग बाधित है।

प्रदेश भर में चार ट्रांसफार्मर बंद हुए हैं सबसे ज्यादा पांच पेयजल योजनाएं चंबा जिला में बंद हैं। इनमें से तीसा में तीन, पांगी में दो जबकि लाहुल-स्पीति में छह पेयजल योजनाएं बंद हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने कहा कि सभी बंद हो चुके मार्गों को जल्द बहाल कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *