UP: अब बिजली चोरी रोकने के लिए विजलेंस टीम की छापेमारी कैमरे की नजर में

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, लखनऊ। बिजली चोरी रोकने के लिए विजलेंस टीम की छापेमारी अब कैमरे की नजर में होगी। यूपी पावर कारपोरेशन ने इस संबंध में बड़ा निर्णय लेते हुए जांच टीमों को बाडी वार्न कैमरे से लैस करने का निर्णय लिया है। अब जांच दल की छापेमारी की कार्रवाई पर कंट्रोल रूप से निगाह रहेगी और उनकी जीपीएस लोकेशन, आडियो-वीडियो सब रिकार्ड किया जाएगा। छापेमारी के दौरान विजलेंस टीम के उपभोक्ताओं को परेशान करने जैसी समस्याओं के समाधान और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को पावर कारपोरेशन ने यह निर्णय लिया है। पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने पहले चरण में 300 बाडी वार्न कैमरे खरीदने का निर्णय लिया है।

Vigilance team’s raids to stop electricity theft will now be under the camera’s radar

Vigilance team’s raids to stop electricity theft will now be under the camera’s radar. Taking a big decision in this regard, UP Power Corporation has decided to equip the investigation teams with body worn cameras. Now the investigation team will keep a controlled watch on the raid proceedings and their GPS location, audio-video will all be recorded. Power Corporation has taken this decision to solve the problems like harassment of consumers by the Vigilance team during raids and to curb corruption. Power Corporation management has decided to purchase 300 body worn cameras in the first phase.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *