भाजपा का अल्पसंख्यकों के वोट के लिए ‘साइलेंट’ प्लान

India Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा का मास्टर प्लान लगभग तैयार है। तमाम बैठक और रणनीति बनने के बाद पार्टी अब प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी में है। ऐसे में अल्पसंख्यक वोटर्स पर भी पैनी नजर रखी है। इस वोट के लिए पार्टी फ्रंटफुट से नहीं बल्कि बैकडोर से बैटिंग करने की तैयारी में है।

इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी का अल्पसंख्यक वोटर्स पर भी पैनी नजर है और उसके लिए भी पार्टी अपनी रणनीति बना ली है। भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनवर हयात ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के सहयोग से इस बार पार्टी 400 सीटें पार करेगी। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि आने वाले चुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा पूरी तरह से बूथ जीतने का कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *