कलयुग के ”श्रीकृष्ण” के जीवन में रार, IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

Nitish Bharadwaj: रामानंद सांगर के सीरियल ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण बनकर फैंस का दिल जीतने वाले नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने अपनी IAS पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ भोपाल के थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में नितीश ने पत्नी पर उन्हें मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर ने एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को जांच सौंपी है।

Nitish Bharadwaj, who won the hearts of fans by playing Shri Krishna in Ramanand Sangar’s serial ‘Mahabharat’, has come into the news regarding his personal life. According to media reports, the actor has filed a complaint against his IAS wife Smita Bhardwaj in Bhopal police station. In his complaint, Nitish has accused his wife of mentally harassing him. In this matter, Bhopal Police Commissioner has handed over the investigation to Additional DCP Shalini Dixit.

बता दें कि फेमस टीवी सीरियल महाभारत में अभिनेता नीतीश कुमार ने श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था। श्रीकृष्ण के उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था और आज भी उन्हें श्रीकृष्ण के किरदार के लिए लोग याद करते हैं। नीतीश भारद्वाज ने मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अफसर स्मिता से 14 मार्च 2009 को दूसरी शादी की थी। दोनों का ही पहली शादी में तलाक हो चुका था। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कुछ कॉमन फ्रेेंड्स के जरिए हुई थी और फिर उन्होंने शादी कर ली थी। दोनों की जुड़वां बेटियां भी हैं। बता दें कि नितीश भारद्वाज की पत्नी स्मिता भारद्वाज राज्य मानव आयोग अधिकार में पदस्थ हैं।

Let us tell you that actor Nitish Kumar played the role of Shri Krishna in the famous TV serial Mahabharata. His character of Shri Krishna was liked a lot and even today people remember him for the character of Shri Krishna. Nitish Bhardwaj got married for the second time on 14 March 2009 at Smita, a resort of Madhya Pradesh cadre. Both of them got divorced in their first marriage. It is said that the two met as mutual friends and then they got married. Both also have twin daughters. Let us tell you that Nitish Bhardwaj’s wife Smita Bhardwaj is posted in the State Human Commission.

दोनों की हैं दो जुड़वा बेटियां

आपको बता दें कि नितीश भारद्वाज की दूसरी शादी 14 मार्च 2009 को मध्य प्रदेश की IAS कैडर स्मिता भारद्वाज के साथ हुई थी। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कुछ कॉमन फ्रेड्स के जरिए हुई थी। एमपी कैडर की IAS स्मिता भारद्वाज के खिलाफ उनके पति अभिनेता नितीश भारद्वाज ने FIR दर्ज कराई है। IAS स्मिता भारद्वाज वर्तमान में मानव आयोग में पदस्थ हैं और उन पर पति के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिनमें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के साथ ही जुड़वा बेटियों से न मिलने देने का भी आरोप है। पुलिस कमिश्नर ने एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को इस मामले की जांच सौंपी है।

Both of them have two twin daughters. Let us tell you that Nitish Bhardwaj’s second marriage was with Madhya Pradesh’s IAS cadre Smita Bhardwaj on 14 March 2009. It is said that both of them met through some common friends. An FIR has been lodged against MP cadre IAS Smita Bhardwaj by her husband actor Nitish Bhardwaj. IAS Smita Bhardwaj is currently posted in the Human Commission and many serious allegations have been made against her by her husband. In which there is an allegation of not only mentally torturing her but also not allowing her to meet her twin daughters. The Police Commissioner has handed over the investigation of this case to Additional DCP Shalini Dixit.

IAS पत्नी के खिलाफ FIR

टीवी सीरियल महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी एमपी कैडर की आईएएस स्मिता भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में नितीश भारद्वाज ने बताया है कि स्मिता भारद्वाज उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं और इतना ही नहीं अपनी जुड़वा बेटियों से भी पत्नी उन्हें मिलने नहीं देती है। नितीश भारद्वाज की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को जांच का जिम्मा सौंपा है।

FIR against IAS wife Famous actor Nitish Bhardwaj, who played the role of Shri Krishna in the TV serial Mahabharata, has filed a complaint against his wife, MP cadre IAS Smita Bhardwaj. In his complaint, Nitish Bhardwaj has said that Smita Bhardwaj has been mentally harassing him for a long time and not only this, his wife does not allow him to meet his twin daughters. On the complaint of Nitish Bhardwaj, the Police Commissioner has ordered an investigation into the matter and has entrusted the responsibility of investigation to Additional DCP Shalini Dixit.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *