‘जिम और हेल्थ क्लब के लिए मानक एवं गाइडलाइन करें जारी खेल मंत्रालय’

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

कोचिंग के लिए शिक्षा मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार गाइडलाइन एवं पंजीकरण हेतु जो निर्देश लागू किया जा रहा है। उसी प्रकार खेल मंत्रालय को भी चाहिए कि युवकों के स्वास्थ्य के नाम पर फिट इंडिया योजना के आड़ में बिना किसी मानक एवं गाइडलाइन के देश एवं प्रदेश के जनपदों एवं हेल्थ क्लबों में धड़ल्ले से जिम एवं हेल्थ क्लब संचालित हो रहे हैं।

The guidelines and instructions for registration are being implemented as per the guidelines of the Ministry of Education for coaching. Similarly, the Sports Ministry should also stop that in the name of health of youth, gyms and health clubs are being operated indiscriminately in the districts and health clubs of the country and the state without any standards and guidelines under the guise of Fit India Scheme.

व्यावसायिक जिम संचालक एवं अयोग्य एवं अशिक्षित बने प्रशिक्षक स्वास्थ्य एवं बलिष्ठ मांसपेशियों के झूठे वादे कर युवाओं में शक्ति वर्धक प्रतिबंधित दवाएं एवं फूड सप्लीमेंट रूपी नशीले डिब्बे सहित नशा को अपने अपने जिमों में धड़ल्ले से बेचकर मोटा कमीशन प्राप्त कर रहे हैं। युवाओं में नशाखोरी के बढ़ावे के साथ-साथ कम आयु के बच्चे हृदय और किडनी जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार बन रहे हैं। स्वस्थ भारत एवं स्वस्थ समाज के लिए घातक हो रहा है।

Commercial gym operators and unqualified and uneducated trainers are earning huge commission by selling banned drugs and intoxicants in the form of food supplements to the youth by making false promises of health and strong muscles in their respective gyms. Along with the increase in drug abuse among the youth, young children are becoming victims of serious diseases like heart and kidney. It is becoming fatal for a healthy India and a healthy society.

मजहर ने आगे कहा कि हेल्थ क्लब और जिमों को व्यायाम के लिए चयन करते समय बच्चों के माता-पिता स्वयं जिमों की जांच कर लें। उन्ही जिमों में व्यायाम को बच्चों को भेजे जहां ट्रेड प्रशिक्षक और डाक्टर उपलब्ध हो। उस जिम में कोई प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ की बिक्री ना होती हो। Mazhar further said that while selecting health clubs and gyms for exercise, parents of children should check the gyms themselves. Send children to exercise only in those gyms where trade trainers and doctors are available. No prohibited food items should be sold in that gym.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *