मोदी कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी! चिराग पासवान बन सकते हैं मंत्री, शिंदे गुट को भी मिल सकता है मौका

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद अब कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बुधवार को पांच घंटे तक चली इस बैठक में राज्य स्तर सहित सरकार और पार्टी के संगठन में बदलाव पर बात होने की चर्चा है।इस बैठक का मुख्य एजेंडा 2024 का लोकसभा था। सूत्रों के मुताबिक कई नए चेहरों में केंद्रीय मंत्री का पद मिल सकता है। वहीं महाराष्ट्र में सहयोगी एकनाथ शिंदे गुट के नेता को भी मंत्री का पद मिल सकता है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में पुराने सहयोगियों को वापस लाने पर भी चर्चा हुई है। After the meeting of top BJP leaders including Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah, the discussion about the preparations for cabinet reshuffle has intensified. In this meeting, which lasted for five hours on Wednesday, there is a discussion on the change in the government and the organization of the party, including the state level. The main agenda of this meeting was the 2024 Lok Sabha. According to sources, the post of Union Minister can be found in many new faces. At the same time, the leader of the ally Eknath Shinde faction in Maharashtra can also get the post of minister. According to media reports, the meeting also discussed bringing back old allies.

बिहार में जातीय समीकरण को साधने के लिए चिराग पासवान को मंत्री पद दिया जा सकता है। वहीं शिंदे गुट के नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। एनडीए के पुनर्गठन पर चर्चामीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से एनडीए का पुनर्गठन चाहते हैं। पुराने सहयोगियों को एक बार फिर से साथ लेना चाहते हैं। Chirag Paswan can be given the post of minister to solve the caste equation in Bihar. And the leaders of the Shinde faction can be made ministers. Discussion on the reorganization of NDA According to the media report, Prime Minister Narendra Modi wants to reconstitute the NDA once again. Want to take old allies together once again.

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार और उत्तर प्रदेश में बूथ को मजबूत करने पर भी उन्होंने चर्चा की। इन दोनों राज्यों में छोटी-छोटी पार्टियों को जोड़ने को लेकर भी चर्चा हुई। जिन दलों को साथ लाने की बात हो रही है उनमें चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अलावा ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा शामिल हैं। बुधवार हुई बैठक में समान नागरिक संहिता से लेकर संगठन में बदलाव को लेकर भी चर्चा हुई। They also discussed about strengthening booths in Bihar and Uttar Pradesh in view of the upcoming Lok Sabha elections. Discussions also took place regarding the integration of small parties in these two states. The parties that are being discussed include Chirag Paswan’s party Lok Janshakti Party (Ram Vilas) besides Omprakash Rajbhar’s Subhaspa. In the meeting held on Wednesday, discussions were also held regarding changes in the organization from Uniform Civil Code.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *