इंश्योरेंस देखो कंपनी ने किया टिमिट के बीबीए व बीकाॅम. के 33 विद्यार्थियों का चयन

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। कार्पोरेट रिसोर्स सेन्टर के सफलतम प्रयासों के फलस्वरूप टिमिट में लगातार कम्पनियों का रिक्रूटमेंट के लिये आना जारी है। इसी के चलते प्रतिष्ठित इंश्योरेंस देखो (गिरनार इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड) कम्पनी द्वारा टिमिट में बीबीए व बी.काॅम फाइनल ईयर के विद्यार्थी के लिए ऑनलाइन रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में बीबीए व बी.काॅम फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी की टीम ने विद्यार्थियों को कंपनी के बारे में जानकारी देते हुये कंपनी की यथावत कार्यप्रणाली भी समझाई, साथ ही साथ कंपनी की टीम ने विद्यार्थी से ऑनलाइन साक्षात्कार लिये। सभी कठिन चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से बीबीए के 23 व बी.काॅम के 10 भाग्यशाली विद्यार्थियों के नाम घोषित किये गये।

इनमें क्रमशः बीबीए के आकाश कश्यप, अमन कुमार, अंकित कुमार, अनुश्रुति चक्रवर्ती, भव्य प्रताप, भूपेन्द्र सिंह, दीपक बेलवाल, देवेंद्र कुमार कश्यप, दिव्यांक जैन, हर्ष कश्यप, हर्ष कुमार राणा, ईशविंदर कौर, मन्नान, मौ. साकिब अली, मोहम्मद रियाज, ऋतिक राघव, रोहित सैनी, रूचि सिंह, सौरभ भारती, शिवकर शर्मा, श्रद्धा अग्रवाल, वनिशा कश्यप, यश कुमार और बी.काॅम के मेघा कश्यप, निकिता शाह, ऋचा, शाक्षी जैन, शिवांगी चैधरी, श्रेयांश जैन, शुभम गर्ग, सृष्टि गुप्ता, उज्जवल रस्तोगी, व दक्ष चैधरी हैं। यह टिमिट की गुणवत्ता का साक्षात प्रमाण है।

इस अवसर पर टिमिट के निदेशक डा. विपिन जैन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वैश्विक स्तर की दिग्गज कंपनियों में कार्यप्रणाली सीखते हुए अपने सपनों को साकार करना ही व्यवसायिक बीबीए व बी.कॉम कोर्स का उद्देश्य होता है।

टिमिट अपने सभी विद्यार्थियों को टीएमयू की परंपरा के अनुरूप रोजगार परक ज्ञान, सम्यक चरित्र व सम्यक दर्शन देने को कटिवद्ध है। विद्यार्थियों को अब बाजार में हर उपलब्ध अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिये और पूरी लगन व मेहनत से अपने सपनों को साकार करना चाहिये।

इस अवसर पर टिमिट कार्पोरेट रिसोर्स सेन्टर के असि. डायरेक्टर आकाश भटनागर ने कम्पनी के अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया व चयनित छात्र के उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई दी व कहा कि टिमिट पूरे मंडल में सर्वोत्तम है व हमारे छात्रों को उच्चतम स्तर का प्लेसमेंट दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *