स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहली बार मुरादाबाद जिले को मिला प्रथम स्थान

India Uttar Pradesh Uttarakhand खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। आर एस डी अकेडमी मे ताईक्वांडो विजेता खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा. अजय पाठक, आर एस डी अकेडमी के निदेशक डा विनोद कुमार, डा जी. कुमार व आर एस डी के मेडिकल डायरेक्टर डा गोरव कुमार द्वारा सभी विजेता खिलाडि़यों को माला व मेडल्स पहना कर सम्मान समारोह किया गया।

ताईक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुरादाबाद ने रचा इतिहास, जीता प्रथम स्थान

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि मुरादाबाद के इतिहास मे पहली बार स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे मुरादाबाद जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है | मुरादाबाद टीम के सब जूनियर केटेगरी के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने सभी जिलो को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर मुरादाबाद जिले का नाम रोशन किया है जो जिला ताइक्वांडो संघ के लिए कामयाबी की एक नयी सीढ़ी है। मुरादाबाद जिले से पहली बार 65 ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है, जिसमे 22 खिलाड़ियों ने स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे पदक प्राप्त किये है, जिसमे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित किये गये है.

पदक विजेता निम्न प्रकार है –

1-अदिति सैनी – स्वर्ण पदक (सब जूनियर U-16kg)2-उषा थापा – स्वर्ण पदक (सब जूनियर U-26kg)3-मोहम्मद ज़ैद – स्वर्ण पदक (सब जूनियर U-21kg)4-क़ाज़ी अयान – स्वर्ण पदक 5-आशीष सिंह – स्वर्ण पदक (सब जूनियर U-29kg)6-अभिषेक कुमार – स्वर्ण पदक(सब जूनियर U-38kg)7-हिमांशु सिंह – रजत पदक (सब जूनियर U-21kg)8-मोहम्मद अर्सलान – रजत पदक 9-धंशिका थापा – रजत पदक (सब जूनियर U-26kg)10-ऋषिता सैनी – रजत पदक (सब जूनियर U-26kg)11-प्रियांशु रस्तोगी – रजत पदक (सीनियर U-68kg)12-अर्पित ठाकुर – कास्य पदक (सब जूनियर U-29kg)13-वैभव सक्सेना – कास्य पदक (जूनियर U-48kg)14-यशोदा थापा – कास्य पदक (जूनियर U-59kg)15-मयंक – कास्य पदक 16-नित्या त्यागी – कास्य पदक 17-उन्नति कश्यप – कास्य पदक (सब जूनियर U-24kg)18-दिव्यांशी रघुवंशी – कास्य पदक (सब जूनियर U-24kg)19-मान्या मिश्रा – कास्य पदक 20-अंश कुमार सहाय -कास्य पदक (जूनियर U-48kg)पूमसे केटेगरी 21-मान्या मिश्रा – स्वर्ण पदक22-अक्षत – कास्य पदक।

इस अवसर पर केशव थापा, अर्जुन थापा, सुमित शर्मा , वासित खान, रोहित, अमन, नोमान, संदीप कुमार, लियाकत अली आदि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी व सभी का उत्साहवर्धन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *