जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की नोएडा में नई शाखा शुरू

India Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, नोएडा। समावेशी बैंकिंग के साथ भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक में से एक जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आज नोएडा के सेक्टर 18, गौतमबुद्ध नगर में अपनी नई शाखा खोली जिसमे उत्तर प्रदेश के राज्य औद्योगिक विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने अपनी मौजूदगी से उद्घाटन समारोह की गरिमा बढ़ाई।

स्मरण रहे जना स्मॉल फाइनेंस बैंक देश के उन स्मॉल फाइनेंस बैंक में से एक है, जिसके मूल में इन्क्लूसिव बैंकिंग है। जना बैंक अब नोएडा, उत्तर प्रदेश के निवासियो को अपनी इस शाखा के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं की एक विस्तृत रेंज प्रदान करेगी जिसमें लायबिलिटी और गोल्ड लेंडिंग सेवाएं भी शामिल हैं।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रेसिडेंट और हेड – ब्रांच बैंकिंग एंड मार्केटिंग श्रीनिवास मूर्ती ने कहा, ‘‘हम सेक्टर 18, नोएडा में अपनी शाखा की शुरुआत करते हुए बहुत खुश और उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य हर भारतीय के लिए बैंकिंग सेवाओं को सुलभ और सहज बनाना है। विश्व स्तरीय बैंकिंग सेवाओं के साथ देश भर में ग्राहकों की सेवा करना जना एसएफबी के लिए हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। हम अपने सभी निष्ठावान ग्राहकों के लिए बैंकिंग को सुविधाजनक बनाने के लिए अपनी डिजिटल क्षमताओं और पेशकश का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे बैंक के व्यापक शाखा नेटवर्क और मजबूत डिजिटल चैनलों के माध्यम से, हम सभी की विविध वित्तीय जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं।’’

समारोह में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रेसिडेंट और हेड – ब्रांच बैंकिंग एंड मार्केटिंग श्रीनिवास मूर्ती के साथ-साथ बैंक के अन्य गणमान्य लोग और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। नोएडा सेक्टर 18 शाखा की नवीनतम शाखा खोलने के साथ, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की अब देश भर में 735 बैंक शाखाएँ हैं, जिनमें बैंकिंग इकाइयाँ और ऐसे ग्रामीण केंद्र शामिल हैं, जहां बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। निर्भय सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *