काव्यरूपी विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है हमें: राजेश सिंघल

India Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, संभल। हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में विक्रम पैलेस (दुर्गा कॉलोनी) में वार्षिक पुस्तक स्पर्शी के द्वितीय संस्करण का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश सिंघल, विशिष्ट अतिथि डॉ० अनामिका यादव एवं कार्यक्रम अध्यक्षा नेहा मलय ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया ।इस दौरान मंच के सांस्कृतिक मंत्री विष्णु शरण ने मां सरस्वती की स्तुति प्रस्तुत की। तदुपरांत अतिथियों द्वारा स्पर्शी पुस्तक के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया गया।

प्रसिद्ध समाजसेवी कमलकांत तिवारी ने साहित्य को समर्पित सिद्धहस्त कलाकारों की कृतियों के संग्रह स्पर्शी पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा* आज इस सुअवसर पर हम सभी को प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है ,क्योंकि साहित्यकारों के मोती रूपी विचारों को एक पुस्तक रूपी माला में पिरोकर प्रकाशन समिति ने जो कार्य किया है । वह सराहनीय एवं वंदनीय है। क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में साहित्यकारों का समाज में बहुत अधिक महत्व ही नहीं अपितु ससम्मान आवश्यकता भी है । साहित्यकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा आपके विचार जिस प्रकार कविता के माध्यम से आम नागरिक तक पहुंचते हैं। वह अनुकरणीय और प्रेरणादायक होते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा (पश्चिम उत्तर प्रदेश) राजेश सिंघल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज मैं स्पर्शी पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि जिस प्रकार साहित्यकार अपने निष्पक्ष और सस्पष्वादी विचार इस पत्रिका के माध्यम से हम सभी तक पहुंचाएं हैं। वह अतुलनीय है। इनके काव्यरूपी विचारों से हमें काफी कुछ सीखने व आत्मा मंथन करने को मिलता है।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष (जिला संभल) डॉ० अनामिका याद* ने विमोचन के इस दुर्लभ क्षणों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा पत्रिका का द्वितीय संस्करण का विमोचन इस बात का प्रतीक है कि प्रथम संस्करण कितना सफल रहा और समाज के प्रत्येक वर्ग ने उसे हृदय से स्वीकार किया । *हिंदू जागृति मंच एवं स्पर्शी पुस्तक प्रकाशन समिति* इस अपार सफलता के लिए बधाई के पात्र हैं।

मंचासीन अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ० वी० के० पुनिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज का यह दिन स्मरणीय योग्य है, क्योंकि आज स्पर्शी पुस्तक के माध्यम से साहित्यकारों का जो मान- सम्मान किया गया है । वह प्रशंसनीय है, हम सभी का दायित्व नहीं अपितु कर्तव्य भी है कि समय-समय पर हम साहित्यकारों के द्वारा किए जा रहे हैं उत्कृष्ट काव्यरूपी कार्याे के लिए पुरस्कृत व सम्मानित करते रहे। कार्यक्रम अध्यक्षा नेहा मलय* ने समस्त अतिथियों व आयोजक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्पर्शी वार्षिक पुस्तक के संस्करण प्रत्येक वर्ष निरंतर ऐसे ही निकलते रहे ऐसी हम सभी की कामना ही नहीं अपेक्षा भी है। इतने अच्छे आयोजन के लिए सभी स्नेह व बधाई के पात्र हैं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अरविंद कुमार गुप्ता, चौधरी हरेंद्र सिंह (रिंकू भैया), प्रेमकुमारी यादव (ब्लॉक प्रमुख-पवाॅंसा ) , संतोष देवी (ब्लॉक प्रमुख- असमोली), सुषमा चाहल (ब्लाक प्रमुख- संभल) अजय कुमार शर्मा, विकास कुमार वर्मा, सुबोध कुमार गुप्ता, शलभ रस्तोगी ,अरुण कुमार अग्रवाल ,अनंत कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र मोंगिया, श्याम शरण शर्मा, सुभाष चंद शर्मा, विष्णु कुमार, मनमोहन गुप्ता, वैभव गुप्ता, भरत मिश्रा सुमन कुमार वर्मा, राजेंद्र सिंह गुर्जर, प्रदीप कुमार शुक्ला, अमन सिंह, आशा गुप्ता, सरिता गुप्ता, शालिनी रस्तोगी, सुनीता यादव ,सीमा आर्य ,डॉक्टर डी०एन० शर्मा, दुष्यंत मिश्रा, ज्ञानप्रकाश उपाध्याय, उज्ज्वल वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच की प्रदेश अध्यक्षा नेहा मलय व संचालन स्पर्शी वार्षिक पुस्तक के संपादक अतुल कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *